शराब की लत ले रही जान! एक और युवक ने तोड़ा दम, बिलासपुर में अल्कोहल सिरप पीने से अब तक 8 की मौत | Life is taking the addiction of alcohol! Another youth breaks fire, 8 died after drinking Alcohol syrup

शराब की लत ले रही जान! एक और युवक ने तोड़ा दम, बिलासपुर में अल्कोहल सिरप पीने से अब तक 8 की मौत

शराब की लत ले रही जान! एक और युवक ने तोड़ा दम, बिलासपुर में अल्कोहल सिरप पीने से अब तक 8 की मौत

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:45 PM IST, Published Date : May 6, 2021/6:18 am IST

बिलासपुर, छत्तीसगढ़। शराब की लत लोगों की जान ले रही है। बिलासपुर में सामने आए मामले में अब तक 8 युवकों की मौत हो गई। इससे पहले रायपुर में स्प्रिट पीने से चार युवकों की मौत हो गई। वहीं अब बिलासपुर में शराब नहीं मिलने पर युवकों ने अल्कोहल युक्त सिरप पी गए।

Read More News: छत्तीसगढ़ में 18 से 44 वर्ष का टीकाकरण स्थगित, हाईकोर्ट के आदेश पर नीति बनाने के लिए राज्य सरकार ने गठित की कमेटी

पीने के बाद सभी की तबीयत खराब हो गई। वहीं अब एक-एक कर युवकों की मौत की खबर सामने आ रही है। यह पूरा मामला बिलासपुर जिले के सिरगिट्टी के कोरमी गांव का है। जहां 9 युवकों ने होम्योपैथिक सिरप ड्रोसेरा पी गए। वहीं अब मौत की खबरें सामने आ रही है। अब तक 8 युवकों की मौत हो गई है। सभी एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं। 5 गंभीर का सिम्स में इलाज चल रहा है।

Read More News: निजी अस्पतालों पर टेढ़ी नजर! अस्पतालों की मनमानी पर कार्रवाई में देरी क्यों?

8 युवकों की मौत के मामला सामने आने से हड़कंप मच गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि सिरप का अधिक डोज सेवन करने से युवकों की मौत हो गई। बताया कि युवकों ने खांसी के इलाज में ली जाने वाली होम्योपैथिक सिरप ड्रोसेरा पीने से मौत हुई है।

Read More News: कभी राजीव गांधी को कंदमूल खिलाने वाले 92 साल की बल्दीबाई ने कोरोना से जीती जंग, स्वस्थ होकर लौटी घर, CM भूपेश

स्वास्थ्य विभाग ने लगाया कैंप

होम्योपैथिक सिरप ड्रोसेरा पीने से 8 लोगों की मौत का मामला सामने आने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। इस देखते हुए आज सिरगिट्टी के कोरमी गांव में स्वास्थ्य विभाग कैंप लगाकर लोगों की स्वास्थ्य की जांच कर रहा है। मौके पर पुलिस, स्वास्थ्य विभाग और आला अधिकारी गांव पहुंचे है।