भोपाल। पूर्व सीएम कमलनाथ ने लिखा सीएम शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखकर किसानों को सहायता राशि देने की मांग उठाई है। पूर्व सीएम कमलनाथ ने पत्र जरिए कहा कि कोरोना महामारी के बीच ओला और बारिश से फसलें चौपट हो गई हैं। इस स्थिति में किसानों की मदद की जानी चाहिए
ये भी पढ़ें-कोरोना संक्रमण के कारण क्रिकेट टीम को मिला लंबा आराम, खिलाड़ियों के…
पूर्व सीएम कमलनाथ ने सीएम शिवराज से किसानों को आने वाले 2 महीने की सहायता पूर्व में देने की मांग की है। कमलनाथ ने किसानों के खाते में एडवांस राशि जमा कराने की मांग की है।
ये भी पढ़ें-Coronavirus: इंडिया टीम के ‘गब्बर’ अपनी बीवी से परेशान, धोने पड़ रह…
पूर्व सीएम कमलनाथ ने दूसरा पत्र भी वर्तमान सीएम शिवराज सिंह चौहान को लिखा है। पत्र लिखकर दिहाड़ी और रोज कमाने वाले मजदूरों को 3 महीने के राशन देने की मांग की है। 1 महीने का मुफ्त राशन देने की भी मांग की है। रोज कमाने वालों के लिए तत्काल सहायता उपलब्ध कराए जाने की भी मांग सरकार से की है।