आंगनबाड़ी का पोषण आहार बाजार में बेचने पर क्लर्क और चौकीदार निलंबित, महिला बाल विकास अधिकारी ने पकड़ी थी चोरी | Anganwadi latest news, Clerk and janitor suspended for selling Anganwadi's Nutrition Diet in Market

आंगनबाड़ी का पोषण आहार बाजार में बेचने पर क्लर्क और चौकीदार निलंबित, महिला बाल विकास अधिकारी ने पकड़ी थी चोरी

आंगनबाड़ी का पोषण आहार बाजार में बेचने पर क्लर्क और चौकीदार निलंबित, महिला बाल विकास अधिकारी ने पकड़ी थी चोरी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:51 PM IST, Published Date : August 1, 2019/10:03 am IST

भिंड। आंगनबाड़ी का पोषण आहार बेचने जाने के मामले में बाबू और चौकीदार को निलंबित कर दिया गया है। जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बीती रात ही इसके संकेत दे दिए थे। बाबू सुनील गोयल और चौकीदार नारायण सिंह निलंबित को कलेक्टर छोटे सिंह ने निलंबित कर दिया है।

ये भी पढ़ें- ऑनलाइन फ़ूड ऑर्डर में मिला प्लास्टिक वाला पनीर,उपभोक्ता ने दर्ज करवा…

30 जुलाई को महिला बाल विकास अधिकारी ने सरकारी पोषण आहार को बाजार में खपाते हुए रंगे हाथों पकड़ा था। इस मामले में गवाही के आधार पर तत्कालीन परियोजना अधिकारी निशा संखवार के खिलाफ भी कार्रवाई की जा सकती है।

ये भी पढ़ें- जोमैटो का आर्डर कैंसिल करने वाले को मिला बीजेपी विधायक का साथ, कहा-…

बता दें कि महिला बाल विकास कार्यालय में देर रात तक ग्रामीण परियोजना कार्यालय से जब्त किए गए रिकॉर्ड की पड़ताल की गई है। मामले की जानकारी भोपाल में प्रमुख सचिव अनुपम राजन ने भी ली है। (और bhind latest news)