खंडवा । LPG गैस लेकर जा रही ट्रेन वैगन के 1 टैंकर में अचानक गैस रिसाव के चलते खंडवा रेलवे स्टेशन पर रोका गया । ट्रेन में कुल 37 टैंकर जुड़े हुए है, जिसमें गैस लेकर कर्नाटक से ट्रेन भोपाल के हरि बकनिया जा रही थी।
ये भी पढ़ें- गुजरात को कोरोना मुक्त बनाना है तो आनंदीबेन पटेल को बना दो मुख्यमंत्री, सासंद
जानकारी मिलने पर प्रशासनिक और रेलवे के अमले ने ट्रेन को रोका और स्टेशन की सभी लाइटें बंद की गई। पीथमपुर से विशेषज्ञों का दल बुलाकर लीकेज को ठीक कराया गया।
ये भी पढ़ें-आज रात से दो दिनों तक रायपुर में टोटल लॉक डाउन, जानिए कौन सी दुकानें रहेगी खुली और कौन सी
GRP टीआई ने बताया कि खंडवा रेलवे स्टेशन पर स्टॉफ बदलने के दौरान गैस की बदबू आने पर गैस लीकेज की जानकारी हुई। प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक तौर पर गैस लीकेज को नियंत्रित कर लिया गया है ।