रायपुर से रांची और झारसुगुड़ा के लिए नई विमान सेवा शुरु, भुवनेश्वर और कोलकाता के लिए मिलेगी कनेक्टिविटी | Launches new Flight for Ranchi and Jharsuguda

रायपुर से रांची और झारसुगुड़ा के लिए नई विमान सेवा शुरु, भुवनेश्वर और कोलकाता के लिए मिलेगी कनेक्टिविटी

रायपुर से रांची और झारसुगुड़ा के लिए नई विमान सेवा शुरु, भुवनेश्वर और कोलकाता के लिए मिलेगी कनेक्टिविटी

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:51 PM IST
,
Published Date: June 5, 2019 2:17 pm IST

रायपुर। बुधवार को रायपुर से रांची और झारसुगुड़ा के लिए नई विमान सेवा शुरु हो गई है। रायपुर एयरपोर्ट पर इस नई फ्लाइट का वॉटर केनन से स्वागत किया गया । रीजनल कनेक्टिवीटी स्कीम के तहत एलायंस एयरवेज ने नई विमान सेवा की शुरुआत की है । रायपुर से रांची के लिए पहले एक विमान सेवा शुरु हुई थी। दोनो शहरों के बीच ये दूसरी विमान सेवा है। हालांकि झारसुगुड़ा के लिए पहली विमान सेवा है ।

ये भी पढ़ें- World Cup 2019 : टीम इंडिया के गेदबाजों ने किया शानदार प्रदर्शन, दक्षिण अफ्रीका को 227

एलायंस एयरवेज की इस नई विमान सेवा से भुवनेश्वर और कोलकाता के लिए भी कनेक्टिवी मिलेगी । इसके अलावा बुधवार से ही दिल्ली रायपुर के बीच एयरइंडिया ने भी एक और विमान सेवा की शुरुआत की है ।

ये भी पढ़ें- बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा ने अपने लोकसभा क्षेत्र में 5 लाख पौधे लगाने का लिया

नए शेड्यूल में रिजनल कनेक्टिवीटी स्कीम के तहत पहली विमान सेवा शुरु होने के बाद छत्तीसगढ़ के दूसरे शहरों से भी विमान सेवा जल्द शुरु होने की संभावना बढ़ गई है ।

 
Flowers