सीहोर। जिले के इछावर तहसील के वीर सपूत विनोद पवार का पार्थिव शरीर इछावर लाया गया है। इछावर निवासी हेड कांस्टेबल विनोद पवार दो माह का अवकाश पूरा कर 25 नवंबर को ड्यूटी पर वापस लौटे थे । जवान की तैनाती स्थान पर पहुंचने से पहले कोरोना जांच कराई गई थी। बीते गुरुवार को उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई थी।
ये भी पढ़ें- धान खरीदी की समीक्षा बैठक के दौरान भड़के CM,अधिकारियों से कहा- व्यवस्था सुधारें वरना बदल
इस दौरान जवान कैंप से लापता हो गए थे । इसके बाद सुभा सिद्धि परिसर के नजदीक एसएसबी जवान का खून से लथपथ शव मिला था। सूचना मिलने के बाद पुलिस के उच्च अधिकारियों ने घटनास्थल का मुआयना किया था।
ये भी पढ़ें- शहीद असिटेंट कमांडेंट नितिन भालेराव को दी जाएगी अंतिम सलामी, राज्यपाल, सीएम,
जवान का पार्थिव शरीर आज उनके घर इछावर लाया गया, जवान को पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई। इससे पहले इछावर के प्रमुख मार्गो से जवान की अंतिम यात्रा निकाली गई, स्थानीय लोगों ने जवान के शव पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। जवान को अंतिम सलामी भी दी गई।