रायपुर समेत छत्तीसगढ़ के इन शहरों में आज लॉकडाउन का अंतिम दिन, कल से बाजार खुलेंगे या नहीं, कलेक्टर करेंगे तय | Last day of lockdown in these cities of Chhattisgarh including Raipur today The collector will decide whether the markets will open from tomorrow

रायपुर समेत छत्तीसगढ़ के इन शहरों में आज लॉकडाउन का अंतिम दिन, कल से बाजार खुलेंगे या नहीं, कलेक्टर करेंगे तय

रायपुर समेत छत्तीसगढ़ के इन शहरों में आज लॉकडाउन का अंतिम दिन, कल से बाजार खुलेंगे या नहीं, कलेक्टर करेंगे तय

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:16 PM IST
,
Published Date: August 6, 2020 2:22 am IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ के रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग समेत कई शहरों में आज लॉकडाउन का अंतिम दिन है। इससे पहले कि इसी मुद्दे पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने सभी मंत्रियों के साथ चर्चा की है, जिसमें फैसला लिया गया कि रायपुर समेत दूसरे शहरों में लॉकडाउन नहीं बढ़ाया जाए। हालांकि जिन जगहों पर कोरोना संक्रमण ज़्यादा है, वहां कलेक्टर को परिस्थिति अनुसार फैसला लेने का अधिकार दिया गया है।

ये भी पढ़ें-ट्विटर यूजर ने सीएम बघेल से पूछा- सर लॉकडाउन तो और नहीं बढ़ेगा न रायपुर में? जानिए

कलेक्टर तय करेंगे शहर में लॉकडाउन होगा या नहीं। अगर दुकानें खुलेंगी तो कब कौन सी दुकान खुलेगी.. और कितने वक्त तक दुकान खुलेंगी।

ये भी पढ़ें-Photo Gallery: इसी माह शुरू होगा राम वन गमन पथ के विकास एवं सौंदर्यीकरण का

बता दें कि रायपुर में 22 जुलाई और दूसरे शहरों में 23 जुलाई से लॉकडाउन एक हफ्ते के लिए लगाया गया था, जिसे बढ़ाकर 6 अगस्त तक किया गया था। ये लॉकडाउन शहरों में लगाया गया था, लेकिन ग्रामीण इलाके इससे अछूते थे। व्यापार बुरी तरह से प्रभावित होने के बाद दुकानदार लॉकडाउन वाले शहरों में भी बाजार खोलने की मांग करते रहे हैं।

 
Flowers