5 बैठकें, विचारधाराओं को लेकर सिंधिया से लंबी चर्चा, जानिए कौन हैं वो शख्स, जिसने रची ज्योतिरादित्य के भाजपा प्रवेश की पटकथा: सूत्र | Know who is the person who scripted Jyotiraditya's BJP entry

5 बैठकें, विचारधाराओं को लेकर सिंधिया से लंबी चर्चा, जानिए कौन हैं वो शख्स, जिसने रची ज्योतिरादित्य के भाजपा प्रवेश की पटकथा: सूत्र

5 बैठकें, विचारधाराओं को लेकर सिंधिया से लंबी चर्चा, जानिए कौन हैं वो शख्स, जिसने रची ज्योतिरादित्य के भाजपा प्रवेश की पटकथा: सूत्र

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:56 PM IST, Published Date : March 11, 2020/1:10 pm IST

नई दिल्ली: कांग्रेस के दिग्गज नेता माने जाने वाले ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आज भाजपा का दामन थाम लिया है। सिंधिया के भाजपा में प्रवेश के साथ ही जहां एक ओर उनके समर्थकों और भाजपा में खुशी का माहौल बना हुआ है, वहीं दूसरी ओर अब ये सवाल उठने लगा है कि आखिर कौन है वो शख्स जिसने इतनी बड़ी डील करवाईं। कौन है जिसने सिंधिया को भाजपा में प्रवेश दिलाने की पटकथा लिखी? कौन है जिसने मध्यप्रदेश में सियासी बवाल मचा दिया और सीएम कमलनाथ की कुर्सी हिला दी।

Read More: कांग्रेस नेता उदित राज बोले- माना कुछ इच्छा पूरी नहीं हुई, इसका मतलब ये नहीं कि आप RSS, BJP में भर्ती हो जाएंगे

इस पूरे डील को लेकर सूत्रों के हवाले से जानकारी मिल रही है कि इस पूरे चक्रव्यूह की रचना पीएम मोदी के करीबी माने जाने वाले भाजपा प्रवक्ता जफर इस्लाम ने की है। सूत्रों की मानें तो दिल्ली में रहने के दौरान सिंधिया और जफर की मुलाकात होती रहती थी। दोनों एक दूसरे को लंबे समय से जानते थे। लेकिन बीते दिनों से सिंधिया भाजपा में प्रवेश को लेकर प्रवक्ता जफर इस्लाम से मुलकात कर रहे थे। इसके बाद आज उन्होंने भाजपा का दामन थाम ही लिया। अब आपके मन में सवाल यह उठ रहा होगा कि भाजपा में तो कई प्रवक्ता और दिग्ग्ज नेता हैं, जो लंबे समय से पार्टी के साथ जुड़े हुए हैं फिर पीएम मोदी ने जफर इस्लाम पर ही क्यों भरोसा जताया? आखिर कौन हैं जफर इस्लाम?

Read More: राहुल गांधी बोले- ज्योतिरादित्य सिंधिया कभी भी घर आ सकते थे….

कौन हैं जफर इस्लाम
जफर इस्लाम वर्तमान में भाजपा में एक प्रवक्ता के तौर पर हैं, लेकिन इससे पहले वे लाखों रुपए की सैलरी लेकर विदेशी बैंक के लिए काम करते थे। आपने जफर इस्लाम को टीवी में डिबेट के दौरान देखा होगा, जब वे कई अहम मुद्दों पर भाजपा का बचाव करने के साथ ही विपक्ष पर वहार करते हैं। बताया जा रहा है कि जफर नरेंद्र मोदी की पॉलिटिक्स से प्रभावित होकर राजनीति में आए। बता दें कि जफर ने अपने राजनीतिक कॅरियर की शुरूआत भाजपा से ही की है।

Read More: कांग्रेस नेता ने कहा, ‘​बीजेपी नेता सिंधिया अब मध्यप्रदेश के हिस्से का 14000 करोड़ केंद्र सरकार से दिलवाने का कष्ट करें’

‘मिठे बोल बड़ै अनमोल’
सूत्रों का कहना है कि जफर इस्लाम मोदी के करीबी नेताओं में से एक माने जाते हैं। जफर बहुत शांत, सरल स्वभाव के हैं और वाकपटुता की क्षमता रखते हैं। इसी वजह से उनका इतनी बड़ी जिम्मेदारी सौपी गई थी।

Read More: राज्यसभा के लिए भाजपा ने ज्योतिरादित्य सिंधिया के नाम पर लगाई मुहर, पार्टी में प्रवेश के साथ बड़ी सौगात

बताया गया कि भाजपा में प्रवेश से पहले ज्योतिरादित्य और जफर के बीच पांच बैठकें हुई थी। सूत्रों का कहना है कि इन बैठकों में दोनों दलों की विचारधाराओं को लेकर लंबी चर्चा हुई थी। बैठक के दौरान सिंधिया ने खुद भाजपा में प्रवेश की मंशा जाहिर की थी। इस पेशकश को जफर इस्लाम ने ही पार्टी आलाकमान तक पहुंचाया। इसके बाद ज्योतिरादित्य को बीजेपी में लाने की कवायद और मध्यप्रदेश में ‘ऑपरेशन लोटस’ की पटकथा लिखी गई। इस पूरे ऑपरेशन में बीजेपी की तरफ से सिर्फ लॉजिस्टिक और अन्य सहायता दी गई।

Read More: शुरू हुआ सिंधिया समर्थकों के इस्तीफे का दौर, Ex MLA सहित 50 कार्यकर्ताओं ने छोड़ा कांग्रेस का साथ, कहा- ‘महाराज जहां, हम वहां’