राज्यपाल की मौजूदगी में किफ 2019 का समापन, समारोह में फिल्मी हस्तियों ने भी की शिरकत | Keef 2019 concludes in presence of Governor Film celebrities also attended the ceremony

राज्यपाल की मौजूदगी में किफ 2019 का समापन, समारोह में फिल्मी हस्तियों ने भी की शिरकत

राज्यपाल की मौजूदगी में किफ 2019 का समापन, समारोह में फिल्मी हस्तियों ने भी की शिरकत

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:28 PM IST, Published Date : December 23, 2019/5:44 pm IST

खजुराहो। किफ 2019 के समापन समारोह में शामिल होने पहुंचे राज्यपाल लालजी टंडन ने खजुराहो के मंदिरों के हस्तशिल्प की मुक्त कंठ से प्रशंसा का । टंडन ने कहा कि यहां की शिल्प कला देश के किसी और मंदिरों में नहीं हैं। छठी सताब्दी में भी खजुराहो के मंदिर मौजूद थे। हमें इसे सहेजने की जरूरत है। वहीं अब खजुराहो में अंतर्राष्ट्रीय खजुराहो महोत्सव होगा। पंचम खजुराहो अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का समापन समारोह प्रदेश के महामहिम राज्यपाल लालजी टंडन की उपस्थिति में किया गया। इस अवसर पर खजुराहो संसद विष्णु दत्त शर्मा और बॉलीवुड की जानीमानी अभिनेत्री महिमा चौधरी और प्रसिद्ध कॉमेडियन राजपाल यादव भी मंच पर मौजूद रहे। महामहिम राज्यपाल का स्वागत राष्ट्रगान के साथ किया गया और जानीमानी अभिनेत्री महिमा चौधरी और कॉमेडियन राजपाल यादव का सम्मान भी मंच से किया गया।

ये भी पढ़ें- ताम्रध्वज साहू नेतृत्व में दुर्ग में संविधान बचाओ रैली, सीएम भूपेश …

क्षेत्रीय सांसद और अभिनेत्री सुस्मिता मुखर्जी का भी सम्मान इसी मंच से किया गया। जनसामान्य को संबोधित करते हुए महामहिम राज्यपाल ने किफ के आयोजक राजा बुंदेला से खजुराहो की संस्कृति और सभ्यता को लेकर डॉक्युमेंट्री फिल्म बनाने के लिए कहा ताकि दुनिया में खजुराहो की हस्तशिल्प और कला को प्रदर्शित किया जा सके।

राज्यपाल ने खजुराहो के मंदिरों को छठी सताब्दी से पहले का बताते हुए खजुराहो के मंदिरों की हस्तशिल्प कला को एकमात्र शिल्पकला है जो देश के किसी भी मंदिरों में मौजूद नहीं है। इस मौके पर महामहिम राज्यपाल ने राजा बुंदेला द्वारा बुंदेलखंड को अलग राज्य बनाने पर कहा की इस तरह से विभिन्न संस्कृति के हमारे देश को इस तरह से अलग करना कहीं न कहीं विरासत को कमजोर करना भी बताया।

ये भी पढ़ें- झारखंड में कांग्रेस की बढ़त को लेकर कृषि मंत्री चौबे बोले- जनता ने …

आज इन संस्कृति और सभ्यता को सहेजने की जरूरत है। एक समय ऐसा भी आएगा जब सारी दुनिया के लोग यहां टिकट लेकर देखने आयेंगे, जो क्षेत्र की गरीबी और विरोजगारी को दूर भी करेगी,आने वाले समय में खजुराहो में सोना बरसेगा सोना। किफ 2019 के मंच से सांसद विष्णु दत्त शर्मा ने भी केन्द्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल से बात करने के बाद राजा बुंदेला के अंतरर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव को आगामी वर्ष से खजुराहो अंतर्राष्ट्रीय महोत्सव किए जाने की बात कही। टूरिज्म के क्षेत्र में भी सांसद ने क्षेत्र की जनता को खजुराहो को आगे ले जाने का भी भरोसा दिया ।

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/ijYpJN3VTaE” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>