खुद को SDM का ड्राइवर बताकर फर्जी आरक्षक ने लोगों को लगाया चूना, चोरी की स्कॉर्पियो में घूमता था निली बत्ती लगाकर | Kawardha Police Arrested Fake Constable

खुद को SDM का ड्राइवर बताकर फर्जी आरक्षक ने लोगों को लगाया चूना, चोरी की स्कॉर्पियो में घूमता था निली बत्ती लगाकर

खुद को SDM का ड्राइवर बताकर फर्जी आरक्षक ने लोगों को लगाया चूना, चोरी की स्कॉर्पियो में घूमता था निली बत्ती लगाकर

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:36 PM IST
,
Published Date: April 23, 2020 12:51 pm IST

कवर्धा: कोतवाली पुलिस ने एक फर्जी पुलिस वाले को धर दबोचा है। बताया जा रहा है कि आरोपी युवक खुद को एसडीएम का ड्राइवर बताकर लोगों को ठग रहा था। नौकरी लगाने के नाम पर इलाके के लोगों से पैसे ऐंठ रहा था। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को धर दबोवा है और उससे पूछताछ कर रही है।

Read More: खंडवा में मिले दो और नए कोरोना पॉजिटिव मरीज, जिले में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 35 हुआ

मिली जानकारी के अनुसार रवि कंवर नाम का युवक डेढ़ महीने पहले कवर्धा आया था। यहां उसने स्थानीय लोगों को खुद को एसडीएम का ड्राइवर बताया। हैरान करने वाली बात यह है कि आरोपी रवि एक स्कॉर्पियो में निली बत्ती लगाकर घूमता था। वहीं, पूछताछ के दौरान यह भी पता चला कि जिस स्कॉर्पियो में वह घूमता था वह भी चोरी की थी। कवर्धा में रवि ने दो लोगों से नौकरी लगाने के नाम पर पैसे भी ऐंठे। फिलहाल आरोपी रवि को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

Read More: राजस्थान में आज कोरोना के 49 नए मामले सामने आए, बीते 24 घंटे में देशभर में 1049 पॉजिटिव केस मिले