भोपाल: सीएम कमलनाथ ने बुधवार को अपने मंत्रिमंडल की बैठक बुलाई थी। बैठक में मंत्रितमंडल ने कई अहम प्रस्ताओं पर मुहर लगाई है। बैठक के बाद जानकारी देते हुए बताया गया कि मंत्रिमंडल ने लैंड पॉलिसी को लेकर बड़ा फैसला लिया है। विकास प्राधिकरणों से जमीन वापस लेकर किसानों को लौटाई जाएगी, जिन जमीनों का उपयोग नहीं हुआ वो वापस ली जाएगी। 84 प्रोजेक्ट और 66 स्कीम की जमीन किसानों को वापस लौटाई जाएगी।
Read More: भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए बुरी खबर, अब ADB ने GDP ग्रोथ रेट अनुमान में की बड़ी कटौती
बैठक में करीब 22 प्रस्तावों को मंजूरी दे दी गई। इस कैबिनेट बैठक में उद्योग जगत के लिए बड़े फैसले लिए गए, साथ ही लैंड पुलिग पॉलिसी के तहत नए निर्णय लिए गए। बैठक में औद्योगिक भूमि भवन प्रबंधन नियम को भी मंजूरी दे दी गई। साथ ही औद्योगिक जमीनों को छूट देने के प्रस्ताव को भी हरी झंडी दे दी गई।