झाबुआ, मध्यप्रदेश। झाबुआ विधानसभा उपचुनाव में निर्णायक बढ़त बनाए रखने के बाद कांग्रेस प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया ने जनता का आभार किया है। साथ ही बयान दिया है कि चुनाव में जेवियर मेडा ने काफी सहयोग किया है। इसका नतीजा सबके सामने है।
पढ़ें- कट्टे की नोंक पर व्यापारी से लूट, साढ़े तीन लाख छीनकर फरार हुए आरोपी
कांग्रेस प्रत्याशी के मुताबिक जेवियर मेडा को सीएम कमलनाथ सम्मान जनक पद देंगे। नतीजे आने से खुश भूरिया ने पूर्व सीएम शिवराज पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने बयान दिया कि अब शिवराज सिंह चौहान क्या मुंह लेकर झाबुआ आएंगे।
पढ़ें- सीएम को दिवाली के पहले राष्ट्रीय राजधानी में मिला घर जैसा बंगला, 30..
बता दें झाबुआ उपचुनाव में 9 राउंड की काउंटिंग के बाद कांग्रेस के कांतिलाल भुरिया को 35,969 वोट मिले हैं। वहीं भाजपा का भानु भूरिया को 28,782 मत मिले हैं। 9वें राउंड के बाद भूरिया 7,187 वोटों से आगे चल रहे हैं।
पढ़ें- पॉश कॉलोनी में चल रहा था देह व्यापार, 3 युवतियों समेत 4 गिरफ्तार
उपचुनाव की जंग
<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/1ORHKn1yzfw” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>