ज्योतिरादित्य सिंधिया को किसी के प्रमाण की जरूरत नहीं, उन्हें कभी भी पद की आवश्यकता नहीं: मंत्री तुलसी सिलावट | Jyotiraditya Scindia does not need anyone's proof, he never needs the post: Minister Tulsi Silavat

ज्योतिरादित्य सिंधिया को किसी के प्रमाण की जरूरत नहीं, उन्हें कभी भी पद की आवश्यकता नहीं: मंत्री तुलसी सिलावट

ज्योतिरादित्य सिंधिया को किसी के प्रमाण की जरूरत नहीं, उन्हें कभी भी पद की आवश्यकता नहीं: मंत्री तुलसी सिलावट

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:50 PM IST
,
Published Date: May 29, 2021 11:13 am IST

इंदौर: ज्योतिरादित्य सिंधिया के लापता वाले पोस्ट को लेकर मंत्री तुलसी सिलावट का बड़ा बयान सामने आया है। तुलसी सिलावट ने कहा है कि सिंधिया जी को किसी के प्रमाण की जरूरत नहीं है, वो ऐसे शख्स हैं जिन्होंने निस्वार्थ सेवा करने का संकल्प लिया है। वे जनसेवक के रूप में काम कर रहे हैं, उन्हें कभी भी पद की आवश्यकता नहीं।

Read More: 7th Pay Commission: सरकारी कर्मचारियों को बड़ी सौगात, 4 प्रतिशत बढ़ाया गया CPF, हर महीने 4800 रुपए तक का होगा फायदा

दरअसल कांग्रेस विधायक प्रवीण पाठक ने ट्विटर पर सिंधिया के लापता होने की तस्वीर डालते हुए लिखा है कि मत ढूंढो इन्हें संकट के समय मध्य प्रदेश में, सिंधिया जी अपने निजी कार्यों से हैं विदेश में। अपने शहर में जब सब कुछ सामान्य हो जाएगा, इनका कारवाँ तभी यहाँ आएगा । आप तो बैठिए दुबई, जनता है भरोसे राम के, अभी चुनाव थोड़ी है अभी आम लोग आपके क्या काम के।

Read More: छत्तीसगढ़ में तेजी से बढ़ रहा ब्लैक फंगस, अब तक 16 की मौत, दवाओं की कमी से जूझ रहे अस्पताल

इतना ही तस्वीर में सिंधिया के लापता होने के साथ ही ये भी लिखा गया है कि महाराज कहां हो आप भारतीय जनता पार्टी सरकार मौत के आंकड़े छुपा रही है। आपके उसूलों पर कब आंच आएगी, आप सड़क पर कब उतरेंगे। इसके साथ ही फिल्मी गाने चिट्ठी न कोई संदेश जाने वो कौन सा देश जहां तुम चले गए लिखकर भी सिंधिया पर तंज कसा गया है।

Read More: छत्तीसगढ़ में तेजी से बढ़ रहा ब्लैक फंगस, अब तक 16 की मौत, दवाओं की कमी से जूझ रहे अस्पताल

 
Flowers