भोपाल: भाजपा में शामिल होने के बाद पहली बार ज्योतिरादित्य सिंधिया मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल पहुंचे। इस दौरान उनके समर्थकों और भाजपा कार्यकर्ताओं ने सिंधिया का जोरदार स्वागत किया। भोपाल प्रवास के दौरान सिंधिया देर रात पूर्व सीएम शिवराज के घर पर डिनर पार्टी में पहुंचे। जहां उन्होंने केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव, यशोधरा राजे सिंधिया और नरोत्तम मिश्रा के साथ डिनर किया।
इससे पहले ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मैं सौभाग्यशाली हूं,जो बीजेपी परिवार ने खोले मेरे लिए दरवाजे खोले। 18 साल कांग्रेस में पसीना बहाया, लेकिन आज मैं बीजेपी के लिए समर्पित हूं। मेरा लक्ष्य जनसेवा है, राजनीति नहीं। भाजपा में प्रवेश के बाद अगर मैं कार्यकर्ताओं में अपनी पहचान बना पाया, तो ही मेरा जीवन सफल होगा।
Madhya Pradesh: Jyotiraditya Scindia arrives at Shivraj Singh Chouhan’s residence in Bhopal. pic.twitter.com/HJp9lJI6bq
— ANI (@ANI) March 12, 2020
सिंधिया ने आगे कहा कि भले ही आज मैं इस पायदान पर हूं, लेकिन शिवराज सिंह की भाषण शैली का शायद ही मुकाबला कर पाऊं। शिवराज और ज्योतिरादित्य हुए 1 पर 1 ग्यारह। शिवराज ने प्रदेश की स्थिति को बाहर से देखा है और मैंने भीतर से देखी है। मैंने वचन पत्र पूरा ना होने पर सड़क पर उतरने की चेतावनी दी थी, जिसके बदले मुझे ललकार मिली। उन्होंने कहा कि जब सिंधिया परिवार को ललकार मिले तो चुप नहीं रहता सिंधिया और देखिए आज सब छोड़ अपना दिल लेकर आया भाजपा में।