जस्टिस संजय यादव होंगे मध्यप्रदेश हाईकोर्ट के नए चीफ जस्टिस, चीफ जस्टिस एके मित्तल 30 सितंबर को होंगे रिटायर | Justice Sanjay Yadav will be the new Chief Justice of MadhyaPradesh

जस्टिस संजय यादव होंगे मध्यप्रदेश हाईकोर्ट के नए चीफ जस्टिस, चीफ जस्टिस एके मित्तल 30 सितंबर को होंगे रिटायर

जस्टिस संजय यादव होंगे मध्यप्रदेश हाईकोर्ट के नए चीफ जस्टिस, चीफ जस्टिस एके मित्तल 30 सितंबर को होंगे रिटायर

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:48 PM IST
,
Published Date: September 22, 2020 3:25 pm IST

भोपाल: जस्टिस संजय यादव मध्यप्रदेश हाईकोर्ट का नया चीफ जस्टिस नियुक्त किया गया है। केंद्रीय मंत्रालय ने जस्टिस संजय यादव के नाम पर मुहर लगा दी है। बता दें कि वर्तमान में एमपी हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस अजय कुमार मित्तल 30 सितंबर को रिटायर हो रहे हैं। इसके बाद जस्टिस संजय यादव पदभार संभालेंगे। वर्तमान में वे मध्यप्रदेश हाईकोर्ट के वरिष्ठ न्यायाधीश हैं।

Read More: NHM कर्मचारियों के हड़ताल पर जाने से कम हुआ कोरोना का सैंपल कलेक्शन, 24 घंटे के भीतर ड्यूटी ज्वॉइन करने का नोटिस

26 जून 1959 को जन्में संजय यादव ने अर्थशास्त्र विषय से एमए के बाद एलएलबी की डिग्री हासिल की। इसी के साथ 25 अगस्त 1986 को अधिवक्ता के रूप में नामांकित हो गए। उन्होंने सिविल, राजस्व व संवैधानिक मामलों की पैरवी में महारत के जरिए मध्य प्रदेश हाईकोर्ट की मुख्यपीठ जबलपुर के काबिल अधिवक्ता के रूप में ख्याति अर्जित कर ली। उन्हें मध्य प्रदेश का उपमहाधिवक्ता भी नियुक्त किया गया। 2 मार्च 2007 को मध्य प्रदेश हाईकोर्ट में अतिरिक्त न्यायाधीश नियुक्त किए गए। 15 जनवरी 2010 को उन्हें स्थायी न्यायाधीश बना दिया गया। वरिष्ठतम न्यायाधीश होने के कारण उन्हें एक बार मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश पद की जिम्मेदारी दी गई थी।

Read More: ऐलान से पहले सोशल मीडिया पर वायरल हुई कांग्रेस उम्मीदवारों की सूची, पार्टी ने ट्वीट कर बताया फर्जी

 
Flowers