रायपुर। राजधानी के डीडी नगर इलाके में एक युवती ने घर के दूसरे माले से कूदकर जान दे दी। बताया जा रहा है कि चोरी के मामले में पूछताछ के बाद पुलिस स्टाफ ने युवती को घर छोड़ने आया था। इस दौरान युवती ने पुलिस का हाथ छुड़वाकर दूसरे माले से कूदकर खुदकुशी कर ली।
Read More News: सीएम भूपेश बघेल के आश्वासन के बाद विद्या मितानों ने खत्म किया हड़ताल, पिछले 65 दिनों से लगातार जारी था प्रदर्शन
गंभीर रूप से घायल युवती की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। जानकारी के अनुसार मृतिका के बुआ ने अपनी भतीजी राधा निषाद पर तकरीबन 90 हज़ार के सोने-चांदी के ज़ेवर सहित नगदी चोरी करने का आरोप लगाया था। कांती ने पुलिस को बताया था कि भतीजी राधा 3 माह से उसके घर में ही निवासरत थी। इस दौरान उसने चोरी की घटना को अंजाम दिया। शिकायत के बाद पुलिस ने चोरी की धारा के तहत मामले की जांच शुरू की।
Read More News:अकालग्रस्त होगी धरती, भूकंप से मचेगी तबाही, धरती से टकराएगा धूमकेतु, जानिए 2021 को लेकर क्या कहती है नास्त्रेदमस की भविष्यवाणी
खम्हारडीह थाना पुलिस ने पूछताछ के लिए युवती को बुलाया था। वहीं पूछताछ पूरी होने के बाद पुलिस स्टाफ ने युवती को छोड़ दिया था। वहीं चोरी के आरोप को युवती सहन नहीं कर पाई और घर पहुंचकर छत से कूदकर सुसाइड कर ली। युवती डीडी नगर डंगनिया में पी जी हॉस्टल में रहने रह रही थी। घायल युवती को अस्पताल ले जाया गया। जहां डाॅक्टर ने मौत की पुष्टि कर दी।
Read More News: CG Ki Baat: प्रियदर्शनी घोटाला…बाहर आया ’जिन्न’! प्रियदर्शिनी बैंक में घोटाले के लिए जिम्मेदार कौन है?