मरवाही: उपचुनाव के मद्देनजर मरवाही के सियासी गलियारों में सरगर्मी चरम पर है। राजनीतिक दलों के नेता लगातार क्षेत्र का दौरा कर जनता से पार्टी के उम्मीदवार को वोट करने की अपील कर रहे हैं। इसी बीच मरवाही के चुनावी मैदान से एक बड़ी खबर सामने आई है। खबर है कि जेसीसीजे विधायक धर्मजीत सिंह पूर्व सीएम रमन सिंह सहित बीजेपी के आला नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं। बताया गया कि सभी नेताओं की बैठक बंद कमरे में हो रही है।
बता दें कि आज ही मरवाही में जेसीसीजे को बड़ा झटका लगा है। शुक्रवार को जेसीसीजे 164 कार्यकर्ताओं ने भाजपा का दामन थाम लिया है। सभी कार्यकर्ताओं को पूर्व सीएम रमन सिंह ने पार्टी की सदस्यता दिलाई है।
वहीं, दूसरी ओर पेंड्रा में सीएम भूपेश बघेल सहित कई कांग्रेस नेताओं का जमवाड़ा लगा हुआ है। तीन दिवसीय चुनावी दौरे के दूसरे दिन मुख्यमंत्री ने कहा कि बीजेपी ने 15 साल के अपने कार्यकाल के दौरान मरवाही में कुछ भी काम नहीं करवाया।
कांग्रेस सरकार ने क्षेत्रवासियों के बहुप्रतिक्षित मांग पर नया जिला बनाकर क्षेत्र का विकास किया है। सीएम ने ऐलान किया है कि जिले को पर्यटन जिले के तौर पर विकसित करेंगे। वनोपज उद्योग के जरिए रोजगार देने का वादा किया है। बता दें कि छत्तीसगढ़ के एक मात्र विधानसभा सीट में होने जा रहे उपचुनाव में जीत के लिए बीजेपी और कांग्रेस जीत के लिए ताबड़तोड़ प्रचार कर रहे हैं।