भोपाल: मध्यप्रदेश के भोपाल से एक और बड़ी गड़बड़ी का मामला सामने आया है। दरअसल ईओडब्ल्यू को जेल डीजी संजय चौधरी के खिलाफ शिकायत मिली है कि उन्होंने खेल विभाग का संचालक रहते हुए स्पोर्ट्स इवेंट के लिए घोड़ों के बजाए खच्चर खरीदे और इस काम में उन्होंने करोड़ों का घोटाला किया है। संजय चौधरी पर सामान खरीदी में लाखों के फर्जी बिल लगाने का भी आरोप है।
Read More: युवाओं को भूपेश सरकार का तोहफा, अब मोबाइल पर मिलेगी रोजगार की जानकारी
मिली जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता ने जेल डीजी के खिलाफ ईओडब्ल्यू से शिकायत करते हुए कहा है कि संजय चौधरी ने खेल विभाग का संचालक रहते हुए स्पोर्टस इवेंट के लिए घोड़े के बजाए खच्चर खरीदे हैं। इस काम में संजय चौधरी ने शासन को करोड़ों रुपए का चूना लगाया है। वहीं, उन्होंने यह भी आरोप लगाया है कि संजय चौधरी ने खेल विभाग में सामान खरीदने के नाम पर करोड़ों रुपए के फर्जी बिल लगाकर बिल पास करवाया है और करोड़ों का घोटाला किया है।
गौरतलब है कि प्रदेश में सत्त पलट होने के साथ ही कई विभागों में गड़बड़ी का खुलासा हुआ है। इन मामलों में सरकार द्वारा गठित ईओडब्ल्यू की टीम जांच कर रही है।
<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/dj9aBpUck8Q” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>