रायपुर। केन्द्र द्वारा छत्तीसगढ़ के केरोसीन आवंटन कम करने का मुद्दा अब राज्यसभा तक पहुंच गया है। पीसीसी प्रभारी और राज्यसभा सांसद पीएल पुनिया ने इस मुद्दे पर राज्यसभा के सचिव को पत्र लिखा है। पुनिया ने अनुरोध किया है कि गुरुवार को शून्यकाल में इस मुद्दे को लाया जाना चाहिए।
ये भी पढ़ें- मोदी सरकार ने की GPF ब्याज दर में कटौती, सरकारी कर्मचारियों को हो स…
पुनिया ने पत्र में लिखा है कि उज्जवला योजना के क्रियान्वयन के बाद राज्यों को पीडीएस के अंतर्गत दी जाने वाली कैरोसीन के आवंटन में बड़ी मात्रा में कटौती की गई है। सरकार ने उज्जवला योजना के लाभार्थियों को पीडीएस कैरोसीन हेतु अपात्र कर दिया है।
ये भी पढ़ें- 959 छात्रों ने हर सवाल में की एक जैसी गलती, ऐसे सामने आई चतुराई से …
पुनिया ने लिखा कि छत्तीसगढ़ राज्य के वार्षिक कैरोसीन आवंटन को 2015-16 के कैरोसीन 1 लाख 72 हजार किलोलीटर से घटाकर वर्ष 2018-19 में 1 लाख 15 हजार किलोलीटर कर दिया है। पुनिया ने कहा कि इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री जी को पत्र लिखा गया लेकिन अभी तक कोई संज्ञान नहीं लिया गया है।