सीएम भूपेश बघेल का निर्देश- किसानों को न हो खाद की कमी, विशेषकर यूरिया और DAP की आपूर्ति सुनिश्चित करें | Instruction of CM Bhupesh Baghel that farmers should not have shortage of manure, especially ensure the supply of urea and DAP

सीएम भूपेश बघेल का निर्देश- किसानों को न हो खाद की कमी, विशेषकर यूरिया और DAP की आपूर्ति सुनिश्चित करें

सीएम भूपेश बघेल का निर्देश- किसानों को न हो खाद की कमी, विशेषकर यूरिया और DAP की आपूर्ति सुनिश्चित करें

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:52 PM IST
,
Published Date: June 28, 2021 4:13 pm IST

रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य के किसानों को रासायनिक उर्वरक विशेषकर यूरिया एवं डीएपी की मांग की आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। उन्होंने कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे, मुख्य सचिव अमिताभ जैन और कृषि उत्पादन आयुक्त डॉ. एम. गीता को छत्तीसढ़ राज्य के लिए आवंटित उर्वरकों की मात्रा के अनुरूप उर्वरक प्रदायक कंपनियों के प्रतिनिधियों से इसकी आपूर्ति सुनिश्चित कराने को कहा है। मुख्यमंत्री ने राज्य में रासायनिक उर्वरक विशेष कर यूरिया और डीएपी की कमी को दूर करने के लिए हरसंभव प्रयास किए जाने के साथ ही होलसेलर एवं रिटेलर के स्टाक की नियमित रूप से जांच पड़ताल करने तथा रासायनिक उर्वरक जामाखोरी करने वाले के विरूद्ध कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

Read More: दलितों के खाते में आएंगे 10-10 लाख रुपए, आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए शुरू की योजना, इस राज्य की सरकार ने किया ऐलान

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश के परिपालन में छत्तीसगढ़ राज्य में यूरिया एवं डीएपी की कम आपूर्ति का लेकर कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे ने केन्द्रीय रासायन एवं उर्वरक मंत्री से चर्चा की है और राज्य के कोटे के अनुरूप रासायनिक उर्वरकों की आपूर्ति सुनिश्चित करने का आग्रह किया है। कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे ने कहा कि राज्य में खरीफ फसलों की बोनी शुरू हो गई है। किसानों को समय पर यूरिया एवं डीएपी प्रदाय किया जाना जरूरी है। उन्होंने केन्द्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्री से उर्वरक निर्माता एवं प्रदायक कम्पनियों को छत्तीसगढ़ राज्य द्वारा दिए गए क्रय आदेश के अनुरूप खाद की आपूर्ति के लिए निर्देशित करने की बात कही।

Read More: प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या का घटा आंकड़ा, आज मिले सिर्फ इतने कोरोना संक्रमित मरीज

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ को अप्रैल से जून तक समस्त प्रकार के रासायनिक उर्वरकों के लिए 5,65,595 टन का आबंटन प्राप्त है। जिसके विरूद्ध अब तक मात्र 3,62,966 टन रासायनिक उर्वरक की आपूर्ति प्रदायकों कम्पनियों द्वारा की गई है, जो आबंटित मात्रा पर 64 प्रतिशत है। अप्रैल से जून तक के लिए यूरिया का कुल आबंटन 2,72,503 मैट्रिक टन है, राज्य द्वारा यूरिया की आपूर्ति के लिए कुल व्यादेश मात्रा 3,11,203 मैट्रिक टन के विरुद्ध आज तक उर्वरक प्रदायक कम्पनियों द्वारा 1,85,886 मैट्रिक टन आपूर्ति की गई है। इसी प्रकार राज्य को डीएपी का कुल आबंटन 1,62,027 मैट्रिक टन है। कुल व्यादेश मात्रा 2,10,354 मैट्रिक टन के विरूद्ध आज तक 1,02,906 मैट्रिक टन आपूर्ति हुई है। इसी प्रकार रासायनिक उर्वरक की आबंटित मात्रा 66582 मेट्रिक टन के विरूद्ध आज पर्यन्त तक 38,238 तथा एमओपी 64,484 मेट्रिक टन आबंटित मात्रा के विरूद्ध 35,976 मेट्रिक टन उर्वरक की आपूर्ति हुई है। कृषि उत्पादन आयुक्त डॉ. एम. गीता ने राज्य में रासायनिक उर्वरक प्रदायक कम्पनियों से आबंटन की शेष मात्रा की आपूर्ति तेजी से सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

Read More: छत्तीसगढ़ के इस जिले में रात 8 बजे तक खुलेंगी सभी दुकानें, कलेक्टर ने जारी किया आदेश

 
Flowers