जांजगीर-चाम्पाः जिले के पामगढ़ थाना क्षेत्र के मुड़पार गांव के पास मालखरौदा थाने के टीआई अब्दुल शफीक खान की निजी कार की टक्कर से 10 साल का बच्चा गम्भीर रूप से घायल हो गया। कार को टीआई खुद चला रहे थे और वे पामगढ़ से जांजगीर की ओर आ रहे थे। हादसे के बाद टीआई अब्दुल शफीक खान ने डायल 112 को फोन किया, जिसके बाद घायल बच्चे को पामगढ़ अस्पताल इलाज के लिए ले जाया गया। यहां से गंभीर हालत होने पर बच्चे को बिलासपुर रेफर किया गया ह।
Read More: किसान आंदोलन के बीच फंसी बाराती गाड़ी, तो पैदल ही शादी घर के लिए निकल पड़ा दूल्हा
एसडीओपी दिनेश्वरी नन्द ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है, लेकिन परिजन ने थाने में रिपोर्ट अभी दर्ज नहीं कराई है। रिपोर्ट होने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
इधर, मालखरौदा टीआई अब्दुल शफीक खान ने कहा है कि हादसे के बाद बच्चे को अस्पताल पहुंचाया गया। उन्होंने बच्चे के इलाज में हरसम्भव मदद देने की बात कही है।
Read More: पहले ही मैच में ढेर हुए टीम इंडिया के दिग्गज, आस्ट्रेलिया ने 66 रनों से जीता वनडे