राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल की पहल, हीरो मोटोकार्प लिमिटेड ने कोरबा पुलिस को उपलब्ध कराई 25 बाइक और 25 स्कूटर | Initiative of Minister Jaising agrawal, Hero Motocorp Limited provided 25 bikes and 25 scooters to Korba Police

राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल की पहल, हीरो मोटोकार्प लिमिटेड ने कोरबा पुलिस को उपलब्ध कराई 25 बाइक और 25 स्कूटर

राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल की पहल, हीरो मोटोकार्प लिमिटेड ने कोरबा पुलिस को उपलब्ध कराई 25 बाइक और 25 स्कूटर

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:24 PM IST
,
Published Date: March 30, 2020 11:55 am IST

कोरबा। राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री जयसिंह अग्रवाल की पहल और मेसर्स शांति हीरो के प्रयासों से हीरो मोटोकार्प लिमिटेड के सौजन्य से कोरबा जिला पुलिस बल को 25 मोटर सायकिलें और 25 स्कूटर उपलब्ध कराए गये।

Read More News:  कोविड 19 के खिलाफ जंग में 25 करोड़ दान करने के बाद अक्षय कुमार ने क…

इस अवसर पर राजस्व मंत्री ने कहा कि समूचे विश्व के साथ ही हमारे देश और प्रदेश में कोरोना संक्रमण कोविड-19 नामक महामारी को नियंत्रित करने के लिए कोरबा जिला प्रशासन के साथ मिलकर पुलिस के जवान अनवरत रूप में कानून व्यवस्था को संभालने के लिए चैबीसों घंटे अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

Read More News: सासन पावर प्लांट में हादसा, कन्वेयर में फंसने से युवक की दर्दनाक मौ..

ऐसी विषम परिस्थितियों में पुलिस बल को निरंतर भाग दौड़ करने की आवश्यकता पड़ रही है। मंत्री जयसिंग अग्रवाल ने विश्वास व्यक्त किया है कि वर्तमान समय की जरूरतों के हिसाब से पुलिस बल को प्रदान की गई 50 नग मोटर सायकिले उनके कर्तव्य निर्वहन में बहुत सहायक सिद्ध हो सकेगी।

Read More News: पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 135 नए मामले, आंकड़ा 1100 के पार,…

सुरक्षा और आम नागरिकों की सहायता के नजरिए से सभी वाहनों को पूर्णतः सुसज्जित कराया गया है जिसमें फ्लैसर लाईट, पुलिस सायरन और महिला हेल्प लाईन और सुरक्षा टीम के नम्बर दिए गए हैं। सभी वाहनों के साथ दो-दो हेलमेट भी प्रदान किए गए हैं।

Read More News: विदेश यात्रा की जानकारी छुपाई, पुलिस ने एक और शख्स के खिलाफ दर्ज कि…

राजस्व मंत्री की संवेदनशीलता और शांति हीरो के प्रयासों और हीरो मोटोकार्प लिमिटेड के सहयोग के लिए पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा ने आभार जताया है।

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers