भोपाल। राजधानी भोपाल से लिए अच्छी खबर है, भोपाल को आईटी पार्क के साथ सूचना प्रौद्योगिकी की अन्य गतिविधियां संचालित करने के लिए बीएचईएल इलाके में बड़ी जगह मिलने जा रही है।
ये भी पढ़ें- केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय कोरोना से ज्यादा प्रभावित इन 10 राज्यों…
बीएचईएल ने प्रदेश सरकार को खाली पड़ी जमीन में से 600 एकड़ जमीन लौटाने की सहमति दे दी है। बीएचईएल के पास कुल सवा दो हजार एकड़ जमीन खाली पड़ी है। इसमें से 600 एकड़ जमीन प्रदेश सरकार को दी जाएगी।
ये भी पढ़ें- सरकार ने पब-बार-रेस्त्रां को दी शराब बेचने की मंजूरी, होम डिलीवरी भी
आपको बता दें आईटी के साथ अन्य गतिविधियों के लिए प्रदेश सरकार लंबे समय से बीएचईएल से खाली पड़ी जमीन वापस मांग रही थी। अब जाकर प्रदेश को 600 एकड़ जमीन मिलने का रास्ता साफ दिखाई दे रहा है।