इन्फेंट्री स्थापना दिवस : सैन्य अधिकारियों- खेल हस्तियों सहित हजारों धावकों ने मैराथन के जरिए जगाई राष्ट्रभक्ति की अलख | Infantry Establishment Day: Thousands of runners, including military officials, sports personalities, raised patriotism through marathon

इन्फेंट्री स्थापना दिवस : सैन्य अधिकारियों- खेल हस्तियों सहित हजारों धावकों ने मैराथन के जरिए जगाई राष्ट्रभक्ति की अलख

इन्फेंट्री स्थापना दिवस : सैन्य अधिकारियों- खेल हस्तियों सहित हजारों धावकों ने मैराथन के जरिए जगाई राष्ट्रभक्ति की अलख

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:51 PM IST, Published Date : November 3, 2019/4:43 am IST

इंदौर । महू छावनी में रविवार को इन्फेंट्री के स्थापना दिवस पर सेना व सिविल की मैत्री को बढ़ावा देने के लिये वृहद मैराथन का आयोजन किया गया । इस मैराथन में सेना और सिविल के लगभग पांच हजार धावकों ने 20 किलोमीटर, 10 और 5 किलो मीटर की मैराथन में भाग लिया।

ये भी पढ़ें- बड़ी खबर: प्रदेश में गुटखा और पान मसाले की ब्रिकी पर लगी रोक, सरकार…

मैराथन में कई पूर्व सैन्य अधिकारियों व खेल हस्तियों ने हिस्सा लिया। इस मौके पर सेना के तीन बैंड, पॉप बेंड, बेक्पाईपर बेंड, डीजे की विशेष प्रस्तुति के साथ जूम्बा वार्मअप भी किया गया । इस मौके पर सेना के टैंक व शस्त्रों की प्रर्दशनी भी लगाई गई।

ये भी पढ़ें- SBI ने ट्वीट कर लोगों को किया सावधान, इस लिंक पर क्लिक करते ही खाली…

मैराथन और सेना के आयोजन के दौरान पूरे शहर का वातारण राष्ट्र भक्ति से ओत-प्रोत दिखा। इस मौके पर भारतीय हॉकी टीम के पूर्व कप्तान वीरेंद्र रास्कीन व प्रथम सेवा रथ मेजर जनरल विक्रम डोंगरा व इन्फेंट्री के कमांडेंड ने हरी झंडी दिखा कर मैराथन दौड़ का शुभारम्भ किया।

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/YQybCpBk8Cs” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>