सियासी सरगर्मी के बीच खाली कराया गया इंदौर का जर्जर मकान, शुक्रवार को किया जाएगा नेस्तनाबूत | Indore's shabby house was evacuated Will be broken on Friday

सियासी सरगर्मी के बीच खाली कराया गया इंदौर का जर्जर मकान, शुक्रवार को किया जाएगा नेस्तनाबूत

सियासी सरगर्मी के बीच खाली कराया गया इंदौर का जर्जर मकान, शुक्रवार को किया जाएगा नेस्तनाबूत

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:55 PM IST, Published Date : July 4, 2019/12:34 pm IST

इंदौर । शहर में जर्जर मकान को तोड़ने पहुंचे निगम अमला और विधायक आकाश विजयवर्गीय के बैटकांड के बाद स्थितियां तेजी से बदली है। गंजी कंपाउंड के विवादित जर्जर मकान को खाली करा लिया गया है। हाइकोर्ट के निर्देश के बाद नगर निगम ने इस मकान में रह रहे लोगों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था कर दी है। इस जर्जर मकान में निवास कर रहे किरायेदार को रहने के लिए नगर निगम प्रशासन ने वैकल्पिक व्यवस्था कर दी है। कल यानि शुक्रवार को विवादित मकान को तोड़ने की कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें- बीजेपी के बल्लेबाज MLA ने इस मंत्री को किया चैलेंज, कहा- विवादित मक…

बता दें कि इस मामले में विधायक आकाश विजयवर्गीय और समर्थकों पर निगम कर्मियों की पिटाई का आरोप लगा है। विधायक आकाश विजयवर्गीय ने मकान तोड़ने पर आपत्ति जताई थी। निगम का अमला गंजी कंपाउंड स्थित जर्जर मकान को तोड़ने पहुंचा था।इस मौके पर विधायक और समर्थकों ने पहुंचकर कार्रवाई का विरोध करते हुए बैट से वार किया था । आकाश ने जेसीबी और पोकलेन की चाबी भी निकाली ली थी। लेकिन इसके बाद भी निगम कर्मचारी ने मकान तोड़ने की कार्रवाई की तो विधायक और समर्थकों ने कर्मचारियों से मारपीट कर दी। गाड़ियों में जमकर तोड़फोड़ भी की गई थी।

ये भी पढ़ें- मकान से घमासान, पिछले 5 सालों से है खतरनाक घोषित, तोड़ने के लिए भेज…

इस मामले को लेकर प्रदेश में सियासी सरगर्मी बढ़ गई थी। मामले में इंदौर की अदालत ने कैलाश की जमानज अर्जी खारिज कर 7 दिन की न्यायिक रिमांड पर भेज दिया था, हालांकि भोपाल की विेशेष अदालत ने उन्हें 20-20 हजार की जमानत पर रिहा कर दिया है। इसके बाद भी आकाश विजयवर्गीय की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही हैं, पीएम मोदी की इस कांड में नाराजगी जजताए जाने के बाद मध्यप्रदेश बीजेपी ने फनके खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया है।

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/H6xsaKNt3t8″ frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>