कोरोना के खिलाफ एकजुट हुआ इंडिया,बसें-ट्रेन सहित मुकम्मल बाजार बंद, राजधानी की सड़कों पर पसरा सन्नाटा | India united against Corona Mukammal market closed with buses and trains Silence on the streets of the capital

कोरोना के खिलाफ एकजुट हुआ इंडिया,बसें-ट्रेन सहित मुकम्मल बाजार बंद, राजधानी की सड़कों पर पसरा सन्नाटा

कोरोना के खिलाफ एकजुट हुआ इंडिया,बसें-ट्रेन सहित मुकम्मल बाजार बंद, राजधानी की सड़कों पर पसरा सन्नाटा

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:53 PM IST
,
Published Date: March 22, 2020 2:52 am IST

भोपाल। कोरोना वायरस को लेकर विश्व में हरसंभव प्रयास किया जा रहा है। चीन के वुहान से फैली महामारी कोविड-19 के मरीजों की संख्या भारत में भी बढ़ती जा रही है। इसके वायरस के प्रसार को रोकने के के लिए पीएम मोदी ने राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में रविवार 22 मार्च को भारत में जनता कर्फ्यू की अपील की है। सुबह 7 बजे से शुरु होकर यह आज रात नौ बजे तक जारी रहेगा।

ये भी पढ़ें- कार्य में लापरवाही बरतने पर उप संचालक सस्पेंड, उप सचिव ने की कार्रवाई

मध्यप्रदेश की राजधानी सहित सभी महानगरों में जनता कर्फ्यू का व्यपापक असर देखने को मिल रहा है। भोपाल में जनता कर्फ्यू के दौरान लेगी 210 लो फ्लोर बसें, 3000 कैब के भी पहिये आज थमे रहेंगे। 14 हजार से ज्यादा ऑटो बंद रहेंगे। 700 मिनी बसों का संचालन भी आज बंदहै। सुबह से लोग घरों में कैदहैं। सड़कों पर आवाजाही बिल्कुल नहीं है। दुकानें, पार्क सब बंद है। प्रशासन ने लोगो से घरों से न निकलने की अपील की है। भोपाल में सुबह 6 बजे से ही जनता कर्फ्यू का असर नज़र आ रहा है।

जबलपुर में कोरोना वायरस को हराने के लिए जनता कर्फ्यू में लोगों का सहययोग दिख रहा है।  आज  पश्चिम मध्य रेलवे जोन प्रशासन ने लिया ट्रेनों में कटौती का फैसला लिया है। पश्चिम मध्य रेलवे जोन से आज 90 ट्रेनों का संचालन नहीं करेगा ।जबकि जबलपुर मंडल से हुई 18 गाड़ियां कैंसिल की गई हैं।

ये भी पढ़ें- गोल्ड का दाम कम होने पर खरीदी के लिए आए ग्राहक भी आए कोरोना की चपेट…

जनता कर्फ्यू के तहत भारत में सुबह 7 बजे से लेकर रात 9 बजे तक लोग घरों में ही रहेंगे और इसका पालन करेंगे ताकि महामारी बन चुके कोरोना वायरस के प्रसार को रोका जा सके। जनता कर्फ्यू के तहत लोगों से यह अपील की गई है कि वे स्वेच्छा से कोरोनो वायरस के प्रसार को रोकने के लिए घरों में ही रहें जबकि इस दिन सार्वजनिक परिवहन सेवा निलंबित की गई है.आवश्यक वस्तुओं से जुड़ी दुकानों के अलावा अन्य सभी बाजार और दुकानें आज बंद हैं।

ये भी पढ़ें- कोरोना के खौफ से कई और एक्सप्रेस ट्रेनें रद्द, 31 मार्च तक रहेंगी प…

पीएम मोदी की अपील के बाद छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री समेत देश के बड़े नेताओं ने दलगत राजनीति से ऊपर उठकर लोगों से सुबह 7 से रात नौ बजे तक जनता कर्फ्यू का पालन करने का आग्रह किया। बता दें कि संक्रमण की श्रृंखला को तोड़ने के लिए सामाजिक मेलजोल से दूरी बनाना जरूरी है, क्योंकि कोरोना के मामले बढ़ गए हैं। भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 315 हो गई है।

ये भी पढ़ें- दो दिन के लिए जबलपुर में लॉक डाउन, कलेक्टर ने जारी किया आदेश, लोगों…

प्रधानमंत्री मोदी ने गुरुवार को आह्वान किया था कि 22 मार्च को सुबह 7 बजे से 9 बजे के बीच ‘जनता कर्फ्यू’ का पालन करें। उन्होंने कहा था कि आवश्यक सेवाओं से जुड़े लोगों को छोड़कर कोई भी नागरिक अपने घर से बाहर न निकले। उन्होंने कहा था कि यह कोरोना वायरस से निपटने के लिए भारत की तैयारी प्रदर्शित करने की एक परीक्षा होगी। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने इसे समय की जरूरत बताते हुए देश में सभी से इस कदम का समर्थन करने को कहा।

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers