रायपुर: कोरोना से बचाव के लिए सरकार ने पूरे देश में तीन मई लॉक डाउन कर दिया है। लॉक डाउन से जहां एक ओर कोरोना से बवाव किया गया तो वहीं दूसरी ओर प्रदुषण का स्तर भी कम हुआ। लेकिन छत्तीसगढ़ के रायगढ़ और कोरबा से प्रदुषण की विपरीत रिपोर्ट सामने आई है। दरअसल लॉक डाउन के दौरान इन दोनों शहरों में प्रदुषण का स्तर बढ़ा है, जबकि इस दौरान जरूरी सेवाओं को छौड़कर अन्य संस्थानें बंद हैं। मामले को लेकर क्षेत्रीय पर्यावरण अधिकारियों को शोकॉज नोटिस जारी किया गया है।
गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए भारत सहित दुनिया के कई देशों में लॉक डाउन कर दिया गया है। लॉक डाउन के दौरान जहां एक ओर सरकार ने लोगों को घरों में रहने की सलाह दी है तो वहीं, इस दौरान परिवहन सेवाएं सहित कई फैक्ट्रियों को बंद कर दिया गया है। इसका नतीजा यह हुआ कि दुनियाभर में प्रदुषण मे काफी कमी आई है।
Read More No Mask..No Petrol: बगैर मास्क के नही मिलेगा पेट्रोल, कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए फैसला