इलाज के नाम पर निजी अस्पताल ने कोरोना मरीज को थमाया लाखों का बिल, देखकर उड़े होश  | In the name of treatment, the private hospital gave a bill of lakhs to the corona patient, was shocked to see

इलाज के नाम पर निजी अस्पताल ने कोरोना मरीज को थमाया लाखों का बिल, देखकर उड़े होश 

इलाज के नाम पर निजी अस्पताल ने कोरोना मरीज को थमाया लाखों का बिल, देखकर उड़े होश 

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:26 PM IST
,
Published Date: June 8, 2021 6:10 pm IST

रायपुर: कोरोना काल में आम आदमी केवल महामारी से नहीं जूझता रहा, बल्कि निजी अस्पताल और बीमा कंपनियों की मनमानी ने भी उन्हें पीस डाला। स्वास्थ विभाग के पास पहुंच रही शिकायतों में कई शिकायतें ऐसी ही हैं, जहां अस्पतालों ने मनमाने पैसे चार्ज किए, बीमा कंपनियों ने सरकार के नियमों का हवाल देकर क्लेम आधी कर दी और आम आदमी सालों तक किस्त पटाने के बाद भी आखिर में अपनी जेब से लाख खर्च कर इलाज कराने पर मजबूर हुआ।

Read More: एकतरफा प्यार में पागल हुआ दो बच्चों का बाप, किसी और से तय हुई युवती की शादी तो कर डाला ये कांड

कोरोना काल में मरीजों ने दवा, इंजेक्शन से लेकर ऑक्सीजन की कमी की वजह से अपनी जान गंवाई। वहीं जो मरीज ठीक हुए, उनके इलाज के बिल इतने भारी मरकम थे कि उसे देखकर वो हैरान हो गए। ये शख्स हैं रायपुर के प्रकाश अग्रवाल, जो 16 अप्रैल को निजी कोविड अस्पताल में भर्ती हुए। 8 दिनों तक ऑक्सीजन सपोर्ट की जरूरत पड़ी। 17 दिन बाद जब डिस्चार्ज हुए तो अस्पताल में उन्हें 4 लाख 24 हजार से ज्यादा का बिल थमा दिया। उन्होंने बताया कि अस्पताल ने हर स्तर पर सरकार के नियमों की धज्जियां उड़ाईं।

Read More: महामारी का दौर भी नहीं डिगा सका नवा छत्तीसगढ़ का संकल्प: CM भूपेश बघेल, विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों-स्व सहायता समूह की महिलाओं से की चर्चा

निजी अस्पतालों के इलाज का सच !

  • ऑक्सीजन, PPE किट, नर्सिंग केयर, बेड के मनमानी चार्ज

  • सरकार ने इनका रेट 6,200 रुपए प्रतिदिन तय किया है

  • अस्पताल ने 12 हजार के हिसाब से 2.04 लाख चार्ज किए

  • 1500 रूपये प्रतिदिन के हिसाब से कंसल्टिंग फीस

  • 4 हजार रुपए प्रतिदिन के हिसाब से ऑक्सीजन का चार्ज

  • पैथोलॉजी और रेडियोडायग्नोसिस के भी पैसे लिए गए

  • HRCT टेस्ट के लिए अस्पताल ने 9 हजार रुपए लिए

  • सरकार ने इस जांच के लिए 1870 रु. तय किए हैं

  • हाई एंड दवाओं के लिए 59 हजार रुपये अलग से लिए

  • हाई एंड दवा कौन सी थी, उसका बिल नहीं दिया

  • निजी इंश्योरेंस कंपनी ने भी नहीं दिया साथ

  • नियमों का हवाला देकर 2.29 लाख रुपए ही दिए

Read More: छत्तीसगढ़ में 20 हजार से कम हुई एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या, आज 1102 नए संक्रमितों की पुष्टि, 14 की मौत

प्रकाश अग्रवाल की तरह कई और लोगों ने भी इसकी शिकायत स्वास्थ्य विभाग से की है, लेकिन अस्पतालों पर कार्रवाई की बजाए विभाग भी उसका बचाव करता नजर आता है। प्राइवेट अस्पताल बोर्ड भी आम लोगों की परेशानी से अलग सारा दोष बीमा कंपनी पर थोप रहा है। दावे कुछ भी किए जाएं, लेकिन सच्चाई ये है कि कोरोना काल में एक मरीज, कोरोना के साथ-साथ निजी अस्पताल और बीमा कंपनियों के बीच पिस कर रह गया उसे राहत कहीं से भी नहीं मिली। ना तो सरकार इनका दर्द समझ रही है और ना ही कोई और संस्था। सवाल ये हैं कि आखिर इनकी सुनेगा कौन।

Read More: सीएम बघेल ने बालोद जिले को दी 400 करोड़ की सौगात, 16 करोड़ की लागत से डौंडी लोहारा में बनेगा एकलव्य आदर्श विद्यालय

 
Flowers