दमोह उपचुनाव में कांग्रेस उम्मीवार अजय टंडन ने मारी बाजी, हार के बाद राहुल लोधी ने जयंत मलैया पर लगाया भीतरघात का अरोप | In Damoh by-election, Congress candidate Ajay Tandon wins, Rahul Lodhi inflicts indignation on Jayant Malaiya after defeat

दमोह उपचुनाव में कांग्रेस उम्मीवार अजय टंडन ने मारी बाजी, हार के बाद राहुल लोधी ने जयंत मलैया पर लगाया भीतरघात का अरोप

दमोह उपचुनाव में कांग्रेस उम्मीवार अजय टंडन ने मारी बाजी, हार के बाद राहुल लोधी ने जयंत मलैया पर लगाया भीतरघात का अरोप

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 09:00 PM IST
,
Published Date: May 2, 2021 5:51 pm IST

दमोहः दमोह उपचुनाव के नतीजे सामने आ चुके हैं। उपचुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार अजय टंडन ने भाजपा के राहुल लोधी को 17089 वोट के भारी अंतर से हरा दिया है। बता दें कि सिंधिया समर्थक नेताओं के भाजपा में शामिल होने के बाद राहुल लोधी ने कांग्रेस का दामन छोड़कर भाजपा ज्वॉइन कर लिया था। वहीं, चुनाव में मिली हार के बाद राहुल लोधी का बड़ा बयान सामने आया है।

Read More: सीएम बघेल ने पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के सभी विजेताओं को दी बधाई, कहा- हमें इस बात का गर्व है कि योद्धा की तरह लड़े

राहुल लोधी ने हार का ठीकरा पूर्व मंत्री जयंत मलैया पर फोड़ा है। राहुल लोधी ने कहा है कि मुझे हराने की ये सोची समझी साजिश थी। CM से निवेदन करूंगा की मलैया को पार्टी से निष्कासित करें। ‘जयंत मलैया ने पार्टी के साथ की भितरघात किया है।

Read More: असम की सत्ता में भाजपा गठबंधन की वापसी, 29 में से 20 सीटों पर ऐतिहासिक जीत के ​लिए टीम पवन की रही सहभागिता

 
Flowers