चिरमिरी-हल्दीबाड़ी इलाके में कई जगह पर फटी जमीन, मकानों में आई दरारें, दहशत में लोग | In Chirmiri-Haldibari area, torn land at many places, cracks in houses, people in panic

चिरमिरी-हल्दीबाड़ी इलाके में कई जगह पर फटी जमीन, मकानों में आई दरारें, दहशत में लोग

चिरमिरी-हल्दीबाड़ी इलाके में कई जगह पर फटी जमीन, मकानों में आई दरारें, दहशत में लोग

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:03 PM IST, Published Date : February 2, 2021/5:48 am IST

कोरिया, चिरमिरी। जिले के चिरमिरी-हल्दीबाड़ी इलाके में कई जगह जमीन फट गई है। स्टेट बैंक और मकानों में भी दरारें आई है। इस घटना से रहवासियों में जबरदस्त दहशत है। जमीन फटने की सूचना मिलने के बाद मौके पर एसईसीएल की रेस्क्यू की टीम पहुंची है।

Read More News: आशिकों के साथ होटल के कमरे में रंगरलियां मनाते पकड़ाई 9 कॉलेज छात्राएं, घर से निकली थी कोचिंग जाने

वहीं मुख्य घटना स्थल के दोनों ओर से यातायात बंद किया गया है। रहवासी दहशत में सामान घर से बाहर निकल रहे हैं। वहीं कई अधिकारी और जनप्रतिनिधि भी मौके पर पहुंचे हैं।

Read More News: जल्‍द ही होगी 94 हजार शिक्षकों की नियुक्ति, पटना हाईकोर्ट के आदेश के बाद

बता दें कि इलाके में पहले कुरासिया अंडरग्राउंड माइंस चलती थी। आशंका जताई जा रही है कि इसी के चलते जमीन में फट गई है। सुरक्षा के मद््देनजर एसईसीएल की टीम रेस्क्यू किया जा रहा है।

Read More News: पोलियो की जगह बच्चों को पिला दिया सैनिटाइजर, बिगड़ी बच्चों की तबीयत, मची अफरातफरी