छत्तीसगढ़ में कल के मुकाबले आज बढ़ी कोरोना संक्रमितों की संख्या, मौत का आंकड़ा भी बढ़ा | In Chhattisgarh, the number of corona infected increased again today as compared to yesterday death toll also increased

छत्तीसगढ़ में कल के मुकाबले आज बढ़ी कोरोना संक्रमितों की संख्या, मौत का आंकड़ा भी बढ़ा

छत्तीसगढ़ में कल के मुकाबले आज बढ़ी कोरोना संक्रमितों की संख्या, मौत का आंकड़ा भी बढ़ा

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:16 PM IST
,
Published Date: June 7, 2021 4:18 pm IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ में आज 1285 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार बीते 24 घंटे में 3 हजार 119  मरीज स्वस्थ हुए हैं। वहीं दूसरी ओर 24 घंटे में 26 मरीजों की उपचार के दौरान मौत हो गई। प्रदेश में अब तक 13243 कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो चुकी है।

Read More News: पूर्व शहर कांग्रेस अध्यक्ष अब्दुल हमीद हयात का निधन, रायपुर जिला कांग्रेस ने स्थगित की कल होने वाली PC 

आज 1285 नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि होने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर  9 लाख 81 हजार 860 संक्रमित हो गई है। छत्तीसगढ़ में अब तक 9 लाख 47 हजार 527 मरीज स्वस्थ हुए हैं। नए मरीज मिलने और डिस्चार्ज होने के बाद अब सक्रिय मरीजों की संख्या 21,090 हो गई है।

ये भी पढ़ें-  प्रशासनिक सेवा के बड़े अधिकारी ने ट्रेन से कटकर की खुदकुशी, सुसाइड .

जिलेवार मरीजों की संख्या-

रायपुर- 119
दुर्ग- 35
राजनांदगांव- 26
बालोद- 22
बेमेतरा- 05
कवर्धा- 15
धमतरी- 47
बलौदाबाजार- 58
महासमुंद- 48
गरियाबंद- 30
बिलासपुर- 22
रायगढ़- 62
कोरबा- 48
जांजगीर- 70
मुंगेली- 06
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही- 06
सरगुजा- 81
कोरिया- 65
सूरजपुर- 61
बलरामपुर- 48
जशपुर- 94
बस्तर- 85
कोंडागांव- 55
दंतेवाड़ा- 32
सुकमा- 53
कांकेर- 25
नारायणपुर- 28
बीजापुर- 39

 
Flowers