IBC24 से खास बातचीत में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर बोले, मध्यप्रदेश में बनेगी भाजपा की सरकार | In a special conversation with IBC24, Union Minister Narendra Singh Tomar said, BJP govt will be formed in MP

IBC24 से खास बातचीत में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर बोले, मध्यप्रदेश में बनेगी भाजपा की सरकार

IBC24 से खास बातचीत में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर बोले, मध्यप्रदेश में बनेगी भाजपा की सरकार

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 09:00 PM IST, Published Date : November 3, 2020/7:11 am IST

ग्वालियर। मध्यप्रदेश के 28 विधानसभा सीटों में आज सुबह से वोटिंग जारी है। लोकतंत्र के इस महापर्व में मतदाता अपने मत का प्रयोग कर रहे हैं। बीजेपी और कांग्रेस के बड़े नेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है। ऐसे में देखने बेहद ही दिलचस्प होगा कि क्या बीजेपी प्रदेश में अपना कार्यकाल पूरा कर पाएगी या नहीं ​या फिर 15 महीने की कांग्रेस की सरकार फिर से सत्ता में वापसी कर पाएगी।

Read More News: गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने मध्यप्रदेश और मरवाही के उपचुनाव में किया जीत का दावा, बताई वजह

बीजेपी और कांग्रेस के प्रमुख बड़े नेताओं ने अपने-अपने जीत के दावे किए हैं। इसी क्रम में आईबीसी24 से खास बातचीत में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि लोकतंत्र का यह पर्व है, यह चुनाव भी बहुत महत्वपूर्ण है। इस मतदान से सरकार को स्थायित्व मिलने वाला है।

Read More News: भाजपा-कांग्रेस सहित तीन उम्मीदवारों को किया गया नजरबंद, कुछ स्थानों पर फायरिंग की भी खबरें

आगे कहा कि जगह भाजपा जीतेगी। कांग्रेस वही कहती है जो पहले करती रही है। 28 सीटें जीतकर बीजेपी फिर से मध्यप्रदेश में सरकार बनाएगी। बता दें कि केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने अपने निर्वाचन क्षेत्र मुरार के बारादरी चौराहा के सरकारी स्कूल में मतदान किया। इस दौरान 10 तारीख को बीजेपी के पक्ष में परिणाम आने का दावा किया।

Read More News: उपचुनाव के दौरान कई स्थानों पर हुई फायरिंग, दिग्गी बोले- हमने अफसरों और चुनाव आयोग को पहले ही कर दिया था आगाह