'पेसा' और वनाधिकार कानून पर मंत्री सिंहदेव ने सर्व आदिवासी समाज से की चर्चा, कहा- कानून को लागू करने सरकार प्रतिबद्ध | Implementation of 'PESA' and Forest Rights Act, Minister Singhdev discusses with all tribal society

‘पेसा’ और वनाधिकार कानून पर मंत्री सिंहदेव ने सर्व आदिवासी समाज से की चर्चा, कहा- कानून को लागू करने सरकार प्रतिबद्ध

'पेसा' और वनाधिकार कानून पर मंत्री सिंहदेव ने सर्व आदिवासी समाज से की चर्चा, कहा- कानून को लागू करने सरकार प्रतिबद्ध

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 09:00 PM IST, Published Date : June 27, 2020/12:10 pm IST

रायपुर: पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री टी.एस. सिंहदेव ने कहा है कि ‘पेसा’ (Panchayatiraj Extension in Scheduled Areas) और वनाधिकार कानून (Forest Rights Act) को लागू करने छत्तीसगढ़ सरकार प्रतिबद्ध है। ‘पेसा’ पर प्रभावी अमल के लिए अनुसूचित क्षेत्रों के रहवासियों, समुदायों, जनप्रतिनिधियों और आदिवासी मुद्दों के जानकारों से सुझाव लेकर नियम तैयार किए जाएंगे। इसके लिए आदिवासी समाज के प्रतिनिधियों से लगातार चर्चा जारी है। पंचायत मंत्री सिंहदेव ने आज अपने निवास कार्यालय में सर्व आदिवासी समाज से ‘पेसा’ पर चर्चा के दौरान ये बातें कहीं। आदिम जाति कल्याण मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह भी चर्चा में शामिल हुए।

Read More: धीरज पटेरिया ने किया कांग्रेस का ‘हाथ’ छोड़ने का ऐलान, कहा- पार्टी में आने की थी कई वजह, लेकिन जाने की सिर्फ एक वजह

सिंहदेव ने बैठक में कहा कि ‘पेसा’ पर सुझाव प्राप्त करने अनुसूचित क्षेत्रों वाले सभी 85 विकासखंडों के आदिवासी समाज और नागरिक संगठनों के प्रतिनिधियों से चर्चा की जाएगी। ऑनलाइन चर्चा के माध्यम से भी उनके विचार लिए जाएंगे। उनकी कोशिश है कि विधानसभा के शीतकालीन सत्र तक अलग-अलग स्तरों पर चर्चा का दौर पूर्ण कर ‘पेसा’ के लिए नियमों का प्रारूप तैयार कर लिया जाए। इसके लिए ‘पेसा’ के क्रियान्वयन से जुड़े अलग-अलग विभागों राजस्व, वन, खनिज, आदिवासी विकास, संस्कृति और पर्यावरण विभाग से भी चर्चा और समन्वय की जरूरत होगी।

Read More: दुर्ग में दो BSF जवान और तीन पुलिसकर्मी आए कोरोना की जद में, सील किया जाएगा मोहन नगर थाना

सर्व आदिवासी समाज के प्रतिनिधियों ने चर्चा के दौरान ‘पेसा’ पर अमल के लिए अपने सुझावों से पंचायत मंत्री सिंहदेव और आदिम जाति कल्याण मंत्री डॉ. सिंह को अवगत कराया। उन्होंने आदिवासी सलाहकार समिति को सशक्त बनाए जाने का सुझाव दिया। उन्होंने ‘पेसा’ पर अमल के लिए आदिवासी समाज को चर्चा में शामिल करने और उनसे सुझाव लेने के लिए पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री सिंहदेव को धन्यवाद दिया। बैठक में सर्व आदिवासी समाज के अध्यक्ष बी.पी.एस. नेताम, कोषाध्यक्ष फूलसिंह नेताम, प्रांतीय सचिव आनंद टोप्पो और महिला प्रभाग की अध्यक्ष कमला देवी नेताम सहित सदस्यगण जी.एस. धनंजय, बी.एस. ठाकुर, कुंदन सिंह ठाकुर, एम.आर. ठाकुर और एन.एस. ठाकुर मौजूद थे।

Read More: Watch Video: सामने आया VHP नेता रवि विश्वकर्मा की हत्या का वीडियो, 8 लोगों ने पहले बेरहमी से पीटा, फिर गोली मारकर उतारा मौत के घाट