‘CG Teeka’ पोर्टल में टीकाकरण रजिस्ट्रेशन में हो दिक्कत तो इस नंबर पर फोन कर ले सकते हैं मदद, हेल्प डेस्क शुरू | If there is any problem in vaccination registration in 'CG Teeka' portal, you can call this number, help, start help desk

‘CG Teeka’ पोर्टल में टीकाकरण रजिस्ट्रेशन में हो दिक्कत तो इस नंबर पर फोन कर ले सकते हैं मदद, हेल्प डेस्क शुरू

‘CG Teeka’ पोर्टल में टीकाकरण रजिस्ट्रेशन में हो दिक्कत तो इस नंबर पर फोन कर ले सकते हैं मदद, हेल्प डेस्क शुरू

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:49 PM IST
,
Published Date: May 15, 2021 2:18 am IST

कोरिया, छत्तीसगढ़। जिले में कलेक्टर एसएन राठौर के मार्गदर्शन में कोरोना टीकाकरण पंजीयन के लिए ग्राम पंचायत और जनपद मुख्यालयों में पंचायत कार्यालय एवं जनपद कार्यालय में हेल्प डेस्क की व्यवस्था की गई है। मुख्य कार्यापालन अधिकारी जिला पंचायत कुणाल दुदावत ने बताया कि राज्य शासन ने 18 से 44 आयु वर्ग के सभी लोगों के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के जरिए सुविधाजनक तरीके से टीका लगवाने की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए सीजी टीका वेब पोर्टल का शुभारंभ किया गया है।

Read More News: धूम-धाम से मनाया गया छत्तीसगढ़ का पारंपरिक त्यौहार ‘अक्ति’, 300 से ज्यादा शादियां हुई संपन्न

इसी क्रम में जिले के सभी ग्राम पंचायत एवं जनपद मुख्यालयों में ग्राम पंचायत कार्यालय एवं जनपद कार्यालय में पंजीयन के लिए हेल्प डेस्क की शुरुआत हो गई है। जिन लोगों के पास मोबाइल अथवा नेट कनेक्टिविटी की सुविधा उपलब्ध नहीं है, वे पंजीयन के लिए इन हेल्प डेस्क की मदद ले सकते हैं।

Read More News: More ‘लॉकडाउन’ No मोर कोरोना…लॉकडाउन में ढील से लापरवाही बढ़ेगी, बढ़ेगा संक्रमण का खतरा?

उल्लेखनीय है कि राज्य शासन द्वारा कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए राज्य के 18 से 44 आयु के लोगों के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए सीजी टीका वेब पोर्टल का शुभारंभ किया गया है। ऑनलाईन पंजीयन के साथ-साथ इसमें यह सुविधा भी उपलब्ध है कि बिना मोबाइलधारी व्यक्ति भी जिला प्रशासन द्वारा स्थापित हेल्प डेस्क के सहयोग से अपना पंजीयन इस वेब पोर्टल में कराकर टीका लगवा सकता है।

Read More News: रायपुर से सटे इस गांव में एक महीने में लगभग 20 लोगों की मौत, न कोई कोरोना जांच करवाता है न लगवाता है टीका 

इस पोर्टल को यहां के लोगों की सामाजिक और भौगोलिक परिस्थिति को ध्यान में तैयार किया गया है, ताकि लोगों को टीकाकरण के लिए किसी भी तरह की परेशानी न हो। छत्तीसगढ़ सरकार की इस अभिनव पहल से लोगों को अब कोरोना का टीका लगवाने के लिए न तो लम्बी लाइनें लगानी पड़ेगी, न ही समय गंवाना पड़ेगा। सीजी टीका वेब पोर्टल में पंजीयन के लिए लिंक http://cgteeka.cgstate.gov.in/user-registration, http://cgteeka.cgstate.gov.in पर जानकारी अपलोड करनी होगी। पंजीयन की प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद संबंधित व्यक्ति को टीकाकरण के स्थान और समय की जानकारी एसएमएस के जरिए मिल जाएगी।

Read More News:  10 लोगों की मौजूदगी में शादी करने वाले दूल्हा-दुल्हन की SP करेंगे मेहमान नवाजी, बंगले में देंगे डिनर पार्टी