डॉगी को बोगी में चढ़ने नहीं दिया तो मालिक ने भी छोड़ी ट्रेन, दोनों का फर्स्ट एसी में था कंफर्म टिकट | If the dog was not allowed to climb in the bogey, the owner also left the train

डॉगी को बोगी में चढ़ने नहीं दिया तो मालिक ने भी छोड़ी ट्रेन, दोनों का फर्स्ट एसी में था कंफर्म टिकट

डॉगी को बोगी में चढ़ने नहीं दिया तो मालिक ने भी छोड़ी ट्रेन, दोनों का फर्स्ट एसी में था कंफर्म टिकट

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:04 PM IST
,
Published Date: December 13, 2019 10:46 am IST

रायपुर, छत्तीसगढ़। रेल यात्रियों को बिना टिकट के ट्रेन में चढ़ने से रोकने या टिकट होने के बाद भी ट्रेन में चढ़ने से रोकने की बात आपने सुनी होगी। लेकिन क्या आपने कभी एसा सुना है की किसी जानवर को टिकट होने के बाद ट्रेन में चढ़ने नहीं दिया गया हो। लेकिन रायपुर रेल मंडल के दुर्ग स्टेशन में एसा मामला सामने आया है । RPF द्वारा कुत्ते को ट्रेन में चढ़ने नहीं देने पर उसके मालिक को भी अपनी ट्रेन छोडनी पड़ी ।

पढ़ें- मोरपल्ली-तीम्मापुरम हमले को लेकर ASP सिद्धार्थ तिवारी ने किया खुलासा, कहा- नक्सलियों ने पूरे इलाक..

दुर्ग टू पूणे फर्स्ट एसी का कंफर्म टिकट, किराया लगभग 7000 रुपए, लेकिन एक महिला को अपनी ट्रेन छोड़नी पड़ी, वो भी तब जब महिला यह जानती हो कि उन्हें अगले हफ्ते ही ट्रेन मिलेगी । आप सोच रहे होंगे की इस महिला की ट्रेन छूटने से क्या वासता है । आपने कुत्ते की वफादारी के किस्से तो कई बार सुने होंगे लेकिन इस महिला ने अपने कुत्तो के प्रति वफादारी दिखाई ।

पढ़ें- मौसम विभाग का अलर्ट, अगले 48 घंटों में कई जगहों पर बारिश के बाद गिर…

दरअसल रिता नाम की यह महिला अपने दो पालतु कुत्तों के साथ पूणे से दुर्ग आई थी। काम समाप्त होने के बाद वो अपने दोनों कुत्तों को वापस पूणे ले कर जा रही थी। नियम के तहत कुत्तों को या तो डॉग केनल में रख कर ले जाया जा सकता है या फिर फर्स्ट एसी में। लेकिन उसके लिए फर्स्ट एसी के एक कूपे की सभी टिकट आपके पास होनी चाहिए। इस महिला ने दुर्ग से पूणे के लिए फर्स्ट एसी की दो टिकट निकाली। साथ ही कुत्तों के लिए लगेज की पर्ची भी कटवाई। लेकिन जब वो ट्रेन पर चढ़ने लगी तो RPF के जवान ने उसके कुत्तों को रोक दिया और ट्रेन में ले जाने से मना कर दिया ।

पढ़ें- हवाई सेवा शुरू करने दायर संशोधित जनहित याचिका स्वीकार, 5 कंपनियों क…

महिला यात्री ने इस मामले की शिकायत डीआरएम ऑफिस में भी की है। DRM ऑफिस के अधिकारियों के मुताबिक महिला के साथ गलत हुआ है। इस पूरे मामले की जांच की जाएगी ।

दरिंदों को फांसी

 
Flowers