#IBC24AgainstDrugs: ड्रग्स नेटवर्क में सामने आया MCX कांड के आरोपी मन्नू नत्थानी और नितिन चोपड़ा का नाम | #IBC24AgainstDrugs: Manu Nathani and Nitin Chopra named in MCX scandal surfaced in drug network raipur

#IBC24AgainstDrugs: ड्रग्स नेटवर्क में सामने आया MCX कांड के आरोपी मन्नू नत्थानी और नितिन चोपड़ा का नाम

#IBC24AgainstDrugs: ड्रग्स नेटवर्क में सामने आया MCX कांड के आरोपी मन्नू नत्थानी और नितिन चोपड़ा का नाम

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:54 PM IST, Published Date : October 13, 2020/12:04 pm IST

रायपुर: नशे के खिलाफ IBC24 की मुहिम लगातार जारी है। मामले को लेकर IBC24 ने अब तक कई अहम खुलासे किए हैं। IBC24 द्वारा किए गए दावे एक के बाद एक सच साबित हो रहे हैं, लेकिन बड़े पैडलर अभी तक कनून के लंबे हाथ से दूर हैं। इसी बीच ड्रग्स मामले को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। खबर है कि ड्रग्स के नेटवर्क में पुराने सट्टेबाज का नाम सामने आया है। मामले में MCX कांड के आरोपी मन्नू नत्थानी और नितिन चोपड़ा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है।

Read More: #IBC24AgainstDrugs: कोकीन मामले में पूछताछ के लिए पुलिस ने युवती को बुलाया, हो सकता है बड़ा खुलासा

मिली जानकारी के अनुसार पुराने पीड़ित विपुल जैन ने मंगलवार को रायपुर एएसपी से मुलाकात कर शिकायत की है कि ड्रग्स के कारोबार में MCX कांड के आरोपी मन्नू नत्थानी और नितिन चोपड़ा शामिल हो सकते हैं। साथ ही उन्होंने मन्नू नत्थानी और नितिन चोपड़ा के खिलाफ जांच कर कार्रवाई की मांग की है।

Read More: CGPSC 2020 मेंस परीक्षा मामले में हाईकोर्ट में हुई सुनवाई, कल याचिकाकर्ता रखेंगे अपना पक्ष

वहीं, दूसरी ओर आज कोकीन मामले में पूछताछ के लिए एक युवती को बुलाया है। पुलिस युवती से कोकीन और पैडलरों से जुड़े सभी पहलुओं को लेकर पूछताछ कर रही है। बता दें कि कल भी IBC24 ने नशे के कारोबार में कई युवतियों के शामिल होने का दावा किया था।

Read More: नवरात्रि से पहले सोने-चांदी की कीमतों में आई गिरावाट, त्योहार में गहने खरीदने का सुनहरा अवसर

मामले को लेकर मंगलवार को लेकर कांग्रेस नेताओं ने ड्रग्स और सट्टा मामले को लेकर रायपुर एसएसपी से मुलाकात की है। इस दौरान उन्होंने पुराने पुराने माफियाओं के नाम की सूची पुलिस को सौंपी है और बड़े खिलाड़ियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

Read More: प्रदेश में बढ़ रहे अपराध पर मंत्री रविंद्र चौबे ने जताई चिंता, कहा- अपराधियों तक जल्द से जल्द पहुंचे पुलिस