#IBC24AgainstDrugs: ड्रग्स पैडलर आशीष जोशी चढ़ा पुलिस के हत्थे, विकास बंछोर के लिए करता था काम | #IBC24AgainstDrugs: Drug peddler Ashish Joshi arrested by Police

#IBC24AgainstDrugs: ड्रग्स पैडलर आशीष जोशी चढ़ा पुलिस के हत्थे, विकास बंछोर के लिए करता था काम

#IBC24AgainstDrugs: ड्रग्स पैडलर आशीष जोशी चढ़ा पुलिस के हत्थे, विकास बंछोर के लिए करता था काम

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:01 PM IST
,
Published Date: October 9, 2020 3:57 pm IST

रायपुर: IBC24 की मुहिम के बाद शासन-प्रशासन एक्शन मोड में आ गई है। नशे का कारोबार करने वालों के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी है। इसी बीच खबर आ रही है कि पुलिस ने एक और ड्रग पैडलर को धर दबोचा है। बताया जा रहा है कि सायबर सेल की टीम ने आरोपी को भिलाई से गिरफ्तार किया है। बता दें कि आरोपी लंबे समय से फरार था और वह विकास बंछोर के लिए सप्लाई का काम करता था।

Read More: कल होगा लोकवाणी की 11वीं कड़ी का प्रसारण, ‘नवा छत्तीसगढ़, हमर विकास मोर कहानी’ विषय पर होगी बात

मिली जानकारी के अनुसार सायबर सेल की टीम ने शुक्रवार को ड्रग पैडलर आशीष जोशी उर्फ आशु को भिलाई से गिरफ्तार किया है। आशीष जोशी, विकास बंछोर के लिए छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में ड्रग्स की सप्लाई करता था। फिलहाल कोतवाली पुलिस आरोपी आशीष जोशी से पूछताछ कर रही है। बता दें कि बीते दिनों पुलिस ने विकास बंछोर और एक अन्य पैडलर को गिरफ्तार किया था। विकास बंछोर ने पूछताछ के दौरान कई अहम खुलासे किए हैं।

Read More: JCCJ को बड़ा झटका, जोगी परिवार के तीन करीबी नेताओं ने छोड़ी पार्टी, थामा कांग्रेस का हाथ, अमित जोगी ने दी शुभकामनाएं

वहीं दूसरी ओर पुलिस ने आज ही रायपुर से 7 ड्रग्स पैडलर्स को गिरफ्तार किया है। राजधानी पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले का खुलासा किया। पुलिस ने बताया कि मुख्य आरोपी अभिषेक शुक्ला सहित अन्य आरोपी गोवा-पुणे से ड्रग्स लाकर यहां खपाते थे। छोटी-छोटी मात्रा में बेचते थे। पुलिस के मुताबिक 5 और संदेही के बारे में पता चला है जल्द ही और गिरफ्तारी होगी।

Read More: #IBC24AgainstDrugs: पुलिस ने प्रतिबंधित ‘म्याऊं म्याऊं’ ड्रग्स के साथ तस्कर को दबोचा, जानिए क्या है ‘म्याऊं म्याऊं’ ड्रग्स

IBC24 ने नशे के खिलाफ मुहिम चलाने के बाद रायपुर पुलिस का नशे के नेटवर्क पर प्रहार किया है। हरकत में आई पुलिस एक-एक कर आरोपी को दबोच कर बड़ा खुलासा कर रही है। पुलिस ने 7 आरोपियों के पास से करीब 15 लाख से ज्यादा कीमत की कोकिन बरामद की है। बता दें कि रायपुर से गिरफ्तार दो ड्रग पैडलर श्रेयांस झाबक और विकास बंछोर ने बताया कि वो ना सिर्फ होटल, नाइट क्लब और हुक्का बारों में बल्कि फार्म हाउस और खेतों में आयोजित होने वाली बर्थ-डे पार्टीज में भी धड़ल्ले से कोकिन सप्लाई करते थे।

Read More: प्रदेश में आज 27 कोरोना संक्रमितों की मौत, 1607 नए मरीज आए सामने, 2200 मरीज हुए स्वस्थ

 
Flowers