रायपुर। कल अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस है…. इस मौके पर आज IBC24 ने राजधानी रायपुर में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया है। ”IBC24 नारी रत्न सम्मान 2021” के कार्यक्रम में अलग-अलग क्षेत्रों में मुकाम हासिल करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें- मां नर्मदा की महाआरती में शामिल हुए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, नर्मद..
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर राज्यपाल अनुसुइया उइके मौजूद हैं।
ये भी पढ़ें- राज्य न्यायिक अकादमी के कार्यक्रम में CJI ने कहा-अच्छे बदलाव जरूरी,…
राज्यपाल अनुसुइया उइके ने दीप प्रज्जवलित करके कार्यक्रम की शुरुआत की है।
कार्यक्रम में गोयल ग्रुप के चेयरमैन सुरेश गोयल ने राज्यपाल अनुसुईया उईके का स्वागत किया।
अपने स्वागत भाषण में उन्होंने बताया कि यह ‘नारी रत्न सम्मान’ एक विशेष क्षेत्र में महिलाओं की उनकी अपनी उपलब्धि के लिए दिया जाता है, जिन्होंन नि:स्वार्थ रूप से मानव सेवा की है और समाज में एक नई पहचान बनाई है।
देखिए IBC24 का विशेष आयोजन “नारी रत्न सम्मान LIVE” @AnusuiyaUikey | @GovernorCG | #InternationalWomensDay | #WomensDay | #internationalwomensday2021 https://t.co/NPFvKK943A
— IBC24 News (@IBC24News) March 7, 2021