'मैं रावण नही हूं दस सर नहीं है मेरे', शराबबंदी के सवाल को अनसुना करने वाले मंत्री का नया जवाब | 'I am not Ravan, ten heads are not mine' New answer of the minister who ignored the question of prohibition

‘मैं रावण नही हूं दस सर नहीं है मेरे’, शराबबंदी के सवाल को अनसुना करने वाले मंत्री का नया जवाब

'मैं रावण नही हूं दस सर नहीं है मेरे', शराबबंदी के सवाल को अनसुना करने वाले मंत्री का नया जवाब

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:07 PM IST
,
Published Date: July 2, 2021 9:30 am IST

मनेन्द्रगढ़। शराबबंदी के सवाल को अनसुना करने पर मंत्री अमरजीत भगत ने सफाई दी है।

ये भी पढ़ें: मंच पर गिरने को लेकर बोले ऊर्जा मंत्री तोमर, ‘हो सकता है मुझे अहंकार आया हो..इसलिए यह घटना हुई’

मनेन्द्रगढ़ पहुंचे मंत्री अमरजीत भगत नेकहा कि “मैं रावण नही हूं दस सर नहीं है मेरे”, शराबबंदी के सवाल को अनसुना क्यों करेंगे ।

बता दें कि मंत्री अमजीत भगत डोंगरगढ़ दौरे के दौरान मीडिया से रूबरू हुए थे l इस दौरान एक मीडियाकर्मी ने शराबबंदी से जुड़ा सवाल पूछा था, मीडिया कर्मी के सवाल को मंत्री भगत ने अनसुना कर दिया और आगे चल दिए।

ये भी पढ़ें: देश में कोरोना के 46,617 नए मामले, मरीजों के ठीक हो…

वहीं इस मामले के तूल पकड़ने के बाद मंत्री अमरजीत भगत ने सफाई दी है, वहीं उन्होंने कहा कि शराबबंदी के लिए सरकार ने कमेटी बनाई हुई है । विपक्ष के लोग बैठक में नहीं आते हैं।

 
Flowers