मुझे कोरोना है, छोटी बेटी पास आ रही है, कृपया मुझे यहां से ले जाएं, स्वास्थ्य विभाग ने नहीं ली खबर तो महिला ने वीडियो बनाकर की अपील | I am corona, little daughter is coming near, please take me from here The health department did not take the news, the woman appealed by making a video

मुझे कोरोना है, छोटी बेटी पास आ रही है, कृपया मुझे यहां से ले जाएं, स्वास्थ्य विभाग ने नहीं ली खबर तो महिला ने वीडियो बनाकर की अपील

मुझे कोरोना है, छोटी बेटी पास आ रही है, कृपया मुझे यहां से ले जाएं, स्वास्थ्य विभाग ने नहीं ली खबर तो महिला ने वीडियो बनाकर की अपील

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:07 PM IST
,
Published Date: July 23, 2020 2:43 am IST

नरसिंहपुर । कोरोना संक्रमित एक महिला की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद प्रशासन ने उसे अपने हाल पर छोड़ दिया। रिपोर्ट आने के 18 घंटे बाद भी जब महिला की सुध नहीं ली गई तो उसे सोशल मीडिया में खुद वीडियो बनाकर वायरल करने मजबूर होना पड़ा । महिला ने प्रशासन से गुहार लगाई, मुझे कोरोना है और मेरी छोटी सी बेटी बार बार मेरे पास आने कि कोशिश कर रही है, प्लीज मुझे आकर ले जाओ ।
ये भी पढ़ें- रायपुर में 10 साल की मासूम से रेप, घिनौनी हरकत करने वाला पड़ोसी गिरफ्तार

कोरोना संक्रमण का ये मामला नरसिंहपुर के सालीचौका का है, जहां एक कोरोना पॉजिटिव पीड़िता को खुद सोशल मीडिया पर गुहार लगानी पड़ी कि उसकी 4 साल की बेटी और सास ससुर भी घर में है, उसके जरिए संक्रमण फैलने का खतरा है । बीते 18 घंटों से व प्रशासन के आने का इंतजार कर रही है, लेकिन प्रशासन ने अब तक उसकी सुध नहीं ली है।

ये भी पढ़ें- India Ideas Summit: पीएम मोदी बोले- भारत में निवेश के शानदार अवसर,

जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, स्वास्थ्य विभाग के हाथ-पैर फूल गए । गाडरवारा के एसडीएम और मेडिकल ऑफिसर इस मामले पर प्रतिक्रिया देने से बचते नजर आए।

 

 
Flowers