सैकड़ों निरीक्षकों को मिली प्रमोशन की सौगात, बनाए गए कार्यवाहक DSP, गृहविभाग ने जारी किया आदेश | Hundreds of inspectors got promotion Created caretaker DSP Home Department issued order

सैकड़ों निरीक्षकों को मिली प्रमोशन की सौगात, बनाए गए कार्यवाहक DSP, गृहविभाग ने जारी किया आदेश

सैकड़ों निरीक्षकों को मिली प्रमोशन की सौगात, बनाए गए कार्यवाहक DSP, गृहविभाग ने जारी किया आदेश

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:56 PM IST
,
Published Date: July 12, 2021 4:05 pm IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में 150 निरीक्षकों को कार्यवाहक DSP बनाया गया है। SC में प्रमोशन में आरक्षण का मामला लंबित था।

ये भी पढ़ें- 
नाबालिग निकला पति.. सालभर बाद ससुर के बच्चे की मां बन गई बहु, बोलीं…

मामला लंबित होने के चलते कार्यवाहक बनाकर प्रमोशन देने का रास्ता निकाला गया है। इस संबंध में गृहविभाग ने आदेश जारी किया है।

ये भी पढ़ें-  Latest Update for Sbi Customers 2021 : SBI के ऐसे खाताधारकों को फ्र…

इससे पहले मध्यप्रदेश सरकार ने सोमवार को बड़े स्तर पर प्रशासनिक अधिकारियों (IAS Transfer)का तबादला आदेश जारी किया है। जारी आदेश के अनुसार कई जिलों के जिला पंचायत CEO बदल दिए गए हैं। प्रशासन की ओर से जारी सूची में भारतीय प्रशासनिक सेवा (Indian Administrative Services) और राज्य प्रशासनिक सेवा (State Administrative Services) के अधिकारियों का नाम शामिल है। यह आदेश मंत्रालय वल्लभ भवन के सामान्य प्रशासन विभाग से जारी किया गया है।

Read More: कक्षा 10वीं का रिजल्ट जारी, gbshsegoa.net पर ऐसे चेक करें परिणाम

इन IAS अधिकारियों का हुआ तबादला

  • शीतला पटेल को मंत्रालय में उपसचिव बनाया गया

  • भाव्या मित्तल- डिप्टी कमिश्नर, नगर निगम इंदौर

  • ऋषद गुप्ता- CEO स्मार्ट सिटी इंदौर

  • गौरव बैनल- अपर आयुक्त, नगरीय प्रशासन विभाग

  • शेर सिंह मीणा- अपर कलेक्टर, जबलपुर

  • विवेक कुमार- अपर कलेक्टर, बालाघाट

  • रोहित सिसोनिया- अपर कलेक्टर, बुरहानपुर

  • अंकिता धाकड़े- अपर कलेक्टर, उज्जैन

  • हरेंद्र नारायण- CEO जिला पंचायत, छिंदवाड़ा

  • अभिलाष मिश्रा- CEO जिला पंचायत, बैतूल

  • राहुल नामदेव धोटे- CEO जिला पंचायत, सीधी

  • डॉ योगेश तुकाराम- CEO जिला पंचायत, सागर

  • डॉ परिक्षित झाड़े- CEO जिला पंचायत, सतना

  • डॉ संजय सौरभ सोनवणे- CEO जिला पंचायत, नरसिंहपुर

  • गुरुप्रसाद- CEO जिला पंचायत, नीमच

  • कुमार सत्यम- CEO जिला पंचायत, मंदसौर

  • दिव्यांक सिंह- CEO जिला पंचायत, खरगौन

  • अंजू अरुण कुमार- CEO जिला पंचायत, डिंडोरी

  • अक्षत जैन- SDM महू, जिला इंदौर

  • श्रेयांस कूमट- SDM छिंदवाड़ा

  • सृष्टि जयंत देशमुख- SDM गाडरवाड़ा, जिला नरसिंहपुर

  • तन्मय वशिष्ठ शर्मा- SDM बैहर, जिला बालाघाट

  • काजल जावला- SDM विजयपुर, जिला श्योपुर

  • दिलीप कुमार- SDM हरसूद, जिला खंडवा

  • हिमांशु प्रजापति- SDM जावरा, जिला रतलाम

  • आकाश सिंह- SDM देवसर, जिला सिंगरौली

  • निधि सिंह- SDM बड़नगर, जिला उज्जैन

  • पवार नवजीवन विजय- SDM कुक्षी, जिला धार

Read More: इस दिन जारी होगा 10वीं बोर्ड का रिजल्ट, परिणाम देखने के लिए यहां करें CLICK

राज्य प्रशासनिक सेवा के इन अफसरों का हुआ तबादला

  • गजेंद्र सिंह नागेश- अपर आयुक्त, नगरीय प्रशासन विभाग

  • कमलेश कुमार भार्गव- उपायुक्त, ग्वालियर संभाग राजस्व

  • इच्छित गड़पाले- अपर आयुक्त नगर निगम भोपाल

  • विमलेश सिंह पेंड्रो- अपर कलेक्टर, जबलपुर

  • राजेश शाही- अपर कलेक्टर, सतना

Read More: रायपुर में सेक्स रैकेट का भांडाफोड़, पुलिस को देख दूसरे माले से कूद गई युवती, 7 लड़कियां और 2 पुरुष दलाल गिरफ्तार

 
Flowers