भोपाल: मध्यप्रदेश विधानसभा के बजट सत्र का आज से आगाज हो गया है। सदन की कार्यवाही आज राज्यपाल के अभिभाषण के बाद स्थगित कर दी गई। वहीं, बजट सत्र के मद्देनजर भाजपा ने सोमवार शाम अपने विधायकों की बैठक बुलाई थी। बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई और बजट सत्र का लेकर रणनीति बनी।
विधायक दल की बैठक के बाद गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि सरकार ने प्रदेश के 22 हजार ग्राम पंचायतों में खेल स्टेडियम बनाने का फैसला लिया है। साथ ही विधायक कप भी पुनः प्रारंभ किया जाएगा। उन्होंने आगे बताया कि नगरीय निकाय और उपचुनाव को लेकर और विधेयकों पर भी चर्चा हुई।
नरोत्तम मिश्रा ने आगे कहा कि विधानसभा उपाध्यक्ष के चुनाव के विषय कोई चर्चा नहीं हुई। 3 मार्च को कांग्रेस के विधानसभा घेराव पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस सिर्फ औपचारिकता की रह गई है। विपक्ष के सभी सवालों का जबाव देने के लिए सरकार तैयार है।