सड़क पर लकड़ी डालकर हाइवा को रोका, ड्राइवर के नीचे उतरते ही मारी गोली | Hiva was stopped by putting wood on the road Bullet shot as soon as the driver landed

सड़क पर लकड़ी डालकर हाइवा को रोका, ड्राइवर के नीचे उतरते ही मारी गोली

सड़क पर लकड़ी डालकर हाइवा को रोका, ड्राइवर के नीचे उतरते ही मारी गोली

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:55 PM IST
,
Published Date: December 5, 2020 10:04 am IST

जबलपुर ।  बेलखेड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पावला में नर्मदा नदी के घाट से रेत लेकर जा रहे एक हाइवा चालक की अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी।

ये भी पढ़ें- अब तक 6.19 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी, 1 लाख 77 हजार 634 किसानों …

नरसिंहपुर जिले का हाइवा चालक धनीराम प्रजापति रेत लोड करके जैसे ही घाट से निकला तो रास्ते में हमलावरों ने लकड़ी डालकर हाइवा को रुकने के लिए मजबूर कर दिया । हाइवा चालक जब लकड़ी हटाने के लिए नीचे उतरा और उसी दौरान उसे गोली मार दी गई। इलाज के लिए चालक को मेडिकल कॉलेज जबलपुर लाया गया जहां उसने दम तोड़ दिया।

ये भी पढ़ें- सीएम बघेल ने हर्बल उत्पाद केंद्र का किया लोकार्पण, गढ़कलेवा में चखा …

नर्मदा नदी से निकाली जाने वाली रेत के कारोबार को लेकर वर्चस्व की लड़ाई जोरों से चल रही है । रेत माफिया को शासन प्रशासन का कोई भय नहीं है। आरोपियों की तलाश के लिए जबलपुर पुलिस अधीक्षक ने टीम गठित की है। 

 
Flowers