छत्तीसगढ़ में भारी बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त, हाइवे समेत कई रास्ते बंद | Heavy rains disrupted life in Chhattisgarh Many roads closed including highway

छत्तीसगढ़ में भारी बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त, हाइवे समेत कई रास्ते बंद

छत्तीसगढ़ में भारी बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त, हाइवे समेत कई रास्ते बंद

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:10 PM IST
,
Published Date: August 28, 2020 5:44 am IST

रायपुर। राजधानी रायपुर में बारिश ने इस साल का अब तक का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। रायपुर में पिछले 24 घंटे में 146 MM बारिश हुई  है । आज भी दिन भर बारिश की संभावना जताई गई है।

बिलासपुर में भी लगातार हो रही बारिश से नदी नाले उफान पर हैं। अरपा नदी का तेजी से जलस्तर बढ़ रहा है। निचली बस्तियों में घरों में पानी भर गया है। दो मुहानी- बूटापारा के बस्तियां जलमग्न होने की कगार पर हैं।

वहीं जांजगीर के शिवरीनारायण के शबरी सेतू के ऊपर महानदी का पानी आ गया है। महानदी का जलस्तर लगातार  बढ़ रहा है। बिलासपुर, बलौदाबाजार-रायगढ़ मार्ग  बन्द  हो गया है।  मौके पर प्रशासन और पुलिस की टीम मुस्तैद हैं।

ये भी पढ़ें- कांग्रेस शासित इस राज्य में 23 विधायक हुए कोरोना पॉजिटिव! विधानसभा …

वहीं कवर्धा जिले में हो रही जमकर बारिश  से संकरी नदी, आगर व हाफ नदी उफान पर  हैं। शहर से होकर गुजरने वाले सकरी नदी में बाढ़ से नेशनल हाइवे रायपुर- जबलपुर बंद हो गया है। छोटी गाड़ियों को भोरमदेव मार्ग से जाने की इजाजत  दी जा रही है। बड़ी व मालवाहक गाड़ियों की लगी राजमार्ग पर लंबी-लंबी कतारें लग गई हैं। कई निचली बस्तियों में पानी  भर गया है।

ये भी पढ़ें- ऑनलाइन सेक्स रैकेट का खुलासा, तीन युवतियों सहित 6 लोग संदिग्ध अवस्थ…

बलौदाबाजार में लगातार हो रही बारिश से नदी नाले उफान पर हैं। कसडोल पिथौरा मुख्य मार्ग बंद हो गया है। बरघाट नाले पर 4 फिट पानी का तेज बहाव
 है। जान जोखिम में डालकर लोग नाला पार कर रहे हैं। यहां सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं हैं।

ये भी पढ़ें- दबंगई करने वाले मकान मालिक और किराएदारों की खैर नहीं, मोदी सरकार ला…

बलौदाबाजार में बीते 48 घंटों से हो  लगातार बारिश  से नदी नाले उफान पर हैं। लगातार बारिश के चलते नगरीय क्षेत्रों में भी पानी भरा है। बलौदाबाजार सारंगढ़ मार्ग पूरी तरह बाधित  है। कसडोल नगर के कई पॉश इलाके में जल भराव है। पलारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंन्द्र में भी पानी भर गया है। वहीं कसडोल पिथौरा मार्ग बंद हो गया है।

 
Flowers