रायपुर। छत्तीसगढ़ में भारी बारिश का दौर जारी है। राजधानी रायपुर समेत कई जिलों में झमाझम बारिश हो रही है। शनिवार रात भी राजधानी समेत आसपास के इलाकों में जमकर बादल बरसे। निचले इलाकों में जलभराव के हालात देखे जा रहे हैं।
ये भी पढ़ें- कैबिनेट मंत्री ने किया खेल स्टेडियम का भूमि पूजन, विधानसभा अध्यक्ष ने कसा तंज
मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। कोरिया, मुंगेली, कोरबा, गरियाबंद, महासमुंद, दुर्ग और बालोद जिलों के एक दो स्थानों पर भारी बारिश की संभावना जताई गई है।
ये भी पढ़ें- अंतागढ़ टेपकांड में एक और खुलासा, मंतूराम ने कांकेर के तत्कालीन एसपी आरएन दास
बिलासपुर, रायगढ़, जशपुर, जांजगीर, रायपुर, बलौदाबाजार, बेमेतरा, कवर्धा, राजनांदगांव, बस्तर, दंतेवाड़ा, सुकमा, कांकेर और नारायणपुर जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी कर एक दो जगहों पर भारी से अति भारी बारिश की संभावना जताई गई है।
<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/mHTCs9Ve_Zo” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>