भारी वर्षा से रेल लाइन पर भरा पानी, इन ट्रेनों का आवागमन होगा प्रभावित | Heavy rain water filled the railway line Traffic of these trains will be affected

भारी वर्षा से रेल लाइन पर भरा पानी, इन ट्रेनों का आवागमन होगा प्रभावित

भारी वर्षा से रेल लाइन पर भरा पानी, इन ट्रेनों का आवागमन होगा प्रभावित

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:13 PM IST
,
Published Date: August 13, 2019 3:35 pm IST

बिलासपुर। भारी वर्षा के कारण ईस्ट कोस्ट रेलवे के टिटलागढ़-सम्बलपुर-टिटलागढ़ सेक्शन में रेल लाइन पर पानी आ जाने के कारण कुछ गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा ।

ये भी पढ़ें- स्कूली छात्रा की हत्या के आरोपी ने की आत्महत्या, तफ्तीश में जुटी पु…

रद्द रहने वाली गाड़ियां:- (1) 58529 / 58530 दुर्ग विशाखापट्टनम दुर्ग पैसेंजर 14 अगस्त से 16 अगस्त तक रद्द रहेगी
(2)- 58213/58214 बिलासपुर- टिटलागढ़- बिलासपुर पैसेंजर 14 अगस्त से 15 अगस्त तक रद्द रहेगी

ये भी पढ़ें- सीएम बघेल का बयान, मानसिक संतुलन खो चुके रमन, शिवराज को दी नसीहत

परिवर्तित मार्ग से चलने वाली गाड़ियां :-

1) दिनांक 13 अगस्त 2019 को 18425/ 18426 पुरी- दुर्ग- पुरी मार्ग एक्सप्रेस विजयनगरम- रायगडा- टिटलागढ़- रायपुर होते हुए जाएगी ।

2) दिनांक 13 अगस्त 2019 को 12890 यशवंतपुर- टाटानगर एक्सप्रेस रायपुर- बिलासपुर- झारसुगुडा होते हुए जाएगी ।
3) 22828 सूरत- पुरी एक्सप्रेस दिनांक 13 अगस्त 2019 को रायपुर- टिटलागढ़- रायगड़ा विजयनगरम -खुरदा रोड होते हुए जाएगी ।
4) 18421 पुरी -अजमेर एक्सप्रेस दिनांक 12 अगस्त, 2019 को संबलपुर- झाड़सुगुड़ा- बिलासपुर -रायपुर होते हुए जाएगी।

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/ji1bvs_BjY0″ frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>