कवर्धा: गुरुवार रात मौसम में हुए बदलाव के बाद छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में बारिश लगातार जारी। छत्तीसगढ़ के कवार्धा जिले के कई इलाकों में शुक्रवार को बारिश जारी है। बताया जा रहा है कि इलाके कई गांवों में ओलावृष्टि भी हुई है। बारिश के बाद इलाके के चार दर्जन से अधिक गावों में बिजली गुल हो गई है। बता दें कि कल रात भी प्रदेश की राजधानी रायपुर सहित कई इलाकों में लगभग 1 घंटे से अधिक देर तक बारिश होती रही।
Read More: कोरोना वायरस से बचने लोगों को कुल्हड़ में पिलाया जाएगा ‘गोमूत्र’, फिर होगा हवन
मौसम विभाग के मुताबिक दक्षिण अफगानिस्तान और पाकिस्तान में पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता और पूर्वी राजस्थान से मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ होते हुए एक ट्रफ लाइन बनने का असर बिहार पर दिख रहा है।
मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि गुरुवार को पटना, बेगूसराय, नवादा, नालंदा, शेखपुरा, गया, खगड़िया, मुंगेर, भागलपुर, लखीसराय, जमुई, बांका, बक्सर, भोजपुर, भभुआ, रोहतास, जहानाबाद और औरंगाबाद में बादल छाये रहेंगे। गया में हल्की बारिश भी हो सकती है। इसके बाद तीन दिनों तक पूरे बिहार में बादल छाने के साथ बारिश की संभावना है। तेज हवा भी चलेगी। कुछ जगहों पर आंधी के साथ बारिश होगी।
Read More: 7 महीने बाद रिहा हुए फारूक अब्दुल्ला, कहा- दिल्ली जाकर संसद में दर्ज कराउंगा उपस्थिति
शुक्रवार, शनिवार और रविवार को पूरे बिहार में बादल छाने के साथ-साथ बारिश की भी संभावना है। इस दौरान तेज हवा भी चलेगी। तापमान भी एक से दो डिग्री तक गिरेगा। बादल छाये रहने के कारण रात के तापमान में तीन डिग्री तक वृद्धि हुई है। आने वाले दिनों में बारिश के कारण दिन के तापमान में एक से दो डिग्री तक गिरावट आएगी।
Read More: आज बेगलूरु से भोपाल लौटेंगे मध्यप्रदेश के 19 विधायक, दो चार्टर्ड प्लेन की व्यवस्था