लॉक डाउन के बीच छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के जरिए की सुनवाई, जमतियो को ढूंढ कर जांच कराने का आदेश | Hearing on CG High Court via video Conferencing while lock down

लॉक डाउन के बीच छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के जरिए की सुनवाई, जमतियो को ढूंढ कर जांच कराने का आदेश

लॉक डाउन के बीच छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के जरिए की सुनवाई, जमतियो को ढूंढ कर जांच कराने का आदेश

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:32 PM IST, Published Date : April 9, 2020/10:14 am IST

बिलासपुर: लॉक डाउन के दौरान छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने गुरुवार को एक अहम मामले में सुनवाई हुई। मामले में कोरोना संक्रमण को देखते हुए कोर्ट ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सुनवाई गई। मामले में सुनवाई करते हुए कोर्ट ने तब्लीगी जमतियो को ढूंढ कर जांच कराने का आदेश दिया है। सुनवाई के दौरान सरकार ने कोर्ट में बताया कि राज्य में 152 तब्लीगी जमात के लोग आए हैं, जिनमें से 52 लोगों का पता नहीं लगाया जा सका है। मामले में सुनवाई के दौरान कोर्ट ने सरकार को आदेश दिया है कि 13 अप्रैल को होने वाली सुनवाइ में स्टेटस रिपोर्ट पेश करें।

Read More: घर बैठने वाले डॉक्टर्स के रद्द हो सकते हैं लाइसेंस, एस्मा लगने के बाद कलेक्टर ने दिया बयान

वहीं, लॉक डाउन के दौरान लोागों पर पुलिस बल का प्रयोग किए जाने के मामले पर भी कोर्ट ने सरकार से स्टेटस रिपोर्ट प्रस्तुत करने का आदेश दिया है। मामले में शिवनाथ केहरवानी ने याचिका दायर की थी।

Read More: मुख्यमंत्री राहत कोष में योगदान करने आगे आए लोग, राजस्व मंत्री को सौंपे चेक

याचिकाकर्ता केहरवानी ने अपनी याचिका में कहा था है कि तारबहार थाना इंचार्ज रहे सुरेन्द्र स्वर्णकार ने लॉक डाउन के दौरान पेट्रोल पंप कर्मचारी से मारपीट की थी। मामले में सरकार ने जवाब देते हुए कहा कि स्वर्णकार को लाइन अटैच कर दिया गया है। उनके खिलाफ जल्द डिपार्टमेंटल इंक्वायरी भी शुरू होगी। मामले में अगली सुनवाई 24 अप्रैल को होगी।

Read More: सीएम बघेल की पहल पर 8 अप्रैल को 2.67 लाख जरूरतमंदों और गरीबों को पहुंचाई गई राहत, 1.21 लाख लोगों को मास्क और सेनिटाइजर का वितरण