बिलासपुर: जिले में सीएमएचओ मधुलिका सिंह पर लगे भ्रष्टाचार के आरोप मामले में हाईकोर्ट में बुधवार को सुनवाई हुई। मामले में बुधवार को राज्य सरकार ने अपना जवाब पेश किया। मामले की आगली सुनवाई में याचिकाकर्ता अपना जवाब पेश करेंगे। बता दें कि मधुलिका सिंह के खिलाफ 4 करोड़ 90 लाख रुपए भ्रष्टाचार का आरोप है। मामले में संतोष कुमार और अन्य ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की है।
गौरतलब है कि मधुलिका सिंह पर आरोप है कि उन्होंने बिलासपुर में सीएमएचओ रहते हुए 4 करोड़ 90 लाख का भ्रष्टाचार किया है। याचिकाकर्ताओं ने अपनी याचिका में कहा है कि मधुलिका सिंह ने अपने कार्यकाल में मितानिनों की भर्ती, उनकी ट्रेनिंग, दवा खरीदी जैसे कई मामलों में जमकर बंदरबाट किया है। इस मामले का खुलासा तब हुआ जब ऑडिट रिपोर्ट आई। याचिका में बताया गया है कि मधुलिका सिंह ने अपने 20 वर्ष में करीब 4 करोड़ 90 लाख का घोटाला किया है।
Read More: करवा चौथ पर पुलिस की अनोखी पहल, पत्नी के साथ बाइक पर जा रहे पतियों को भेंट किया हेलमेट
<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/TOPHFE9o4Ec” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>