अंबिकापुर: पुलिस अभिरक्षा से भागकर आरोपी द्वारा आत्महत्या करने के मामले का लेकर केंद्रीय राज्यमंत्री रेणुका सिंह के बयान पर स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने पलटवार किया है। टीएस सिंहदेव ने कहा है कि ये एक संवेदनशील मामला है और ऐसे मामलों में राजनीति नहीं किया जाना चाहिए। जबकि ऐसे मामलों में पक्ष और विपक्ष को एक साथ होकर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाना चाहिए।
टीएस सिंहदेव ने आगे कहा है कि सरकार या पार्टी को नीचा दिखाना सही नहीं है। पुलिस अभिरक्षा से भागना और आत्महत्या करना पुलिस की चूक है। निष्पक्ष जांच के बाद दोषियों पर कार्रवाई होगी। प्रारंभिक तौर पर लापरवाही पाए जाने पर पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है।
ज्ञात हो कि बीते दिनों रेणुका सिंह ने कोतवाली पुलिस अभिरक्षा से फरार होकर युवक द्वारा आत्महत्या करने के मामले को लेकर केंद्रीय राज्यमंत्री रेणुका सिंह ने पत्र जारी कर पुलिसकर्मियों पर गंभीर आरोप लगाए थे। रेणुका सिंह ने अपने पत्र में लिखा है कि पुलिस ने युवक हत्या कर अब इसे आत्महत्या का का रूप देने का प्रयास कर रही है। रेणुका सिंह ने दोषी पुलिसकर्मियों पर मामला दर्ज कार्रवाई की मांग की है। साथ ही यह भी कहा है कि कार्रवाई नहीं किए जाने पर उग्र आंदोलन किया जाएगा।
<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/c9BZC8ecTSE” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>